हैदराबाद: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लगातार गिरावट के बाद आज तेजी देखने के मिली. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.87% फीसदी की बढ़त के साथ 1.28 ट्रिलियन डॉलर पर रहा. ग्लोबल क्रप्टोकरेंसी मार्केट में सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन 30,000 डॉलर के ऊपर आ गया. इथेरियम में भी उछाल देखने को मिला. अन्य प्रमुख टोकन की कीमतों में भी 5 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया.
कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर बिटकॉइन 3.31% तेजी के साथ 30,161.85 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. इथेरियम 3.37 फीसदी उछाल के साथ 2,020.83 डॉलर पर ट्रेड किया. मेटा पेय (MetaPay) में 1247.36 फीसदी की तेजी देखी गयी. वहीं, नेकॉइन (Nekocoin) की कीमत में 842.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. यूनाइटे बिटकॉइन (UBTC) में 778.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.