दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

BOI ने लॉन्च की सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जानें इसके फायदे

बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए 7.50 फीसदी प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर के साथ सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पेश किया है. पढ़ें पूरी खबर... (FD interest rate, fixed deposit, fixed deposit scheme, Bank of India)

BOI launches Super Special Fixed Deposit Scheme
सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल के मौके पर 'सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट' स्कीम लॉन्च किया है. इस स्कीम का फायदा मौजूदा कस्टमर्स और नए कस्टमर्स दोनों ले सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्कीम पर बैंक 7.50 फीसदी तक सालाना इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. यह स्कीम 2 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये के बीच की डिपॉजिट अमाउंट के लिए है. इस स्कीम की परिपक्वत 175 दिनों की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम की शुरुआत 1 जनवरी 2024 से हो गई है.

खबरों के मुताबित, यह सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) और कॉरपोरेट्स को शॉर्ट टर्म के लिए अपने अधिशेष धन को इन्वेस्ट करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है. 175 दिनों की म्च्योरिटी के लिए 7.50 फीसदी सालाना के हाई रिटर्न के साथ यह फिक्स्ड डिपॉजिट शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे आकर्षक विकल्पों में से एक है. यह समान अवधि के अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन से काफी ज्यादा अच्छा है.

बता दें, यह स्पेशल FD स्कीम सीमित है और केवल एक फिक्स्ड पीरियड के लिए ही उपलब्ध है. अगर कोई कस्टमर 60 साल और उससे ज्यादा लेकिन 80 वर्ष से कम उम्र के सीनियर सिटिजन्स को 6 महीने और उससे ज्यादा, 3 साल तक की ड्यूरेशन के लिए उनकी रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट 2 करोड़ रुपये से कम पर 0.50 फीसदी की एडिशन इंटरेस्ट रेट हासिल होगी. वहीं, 80 साल और उससे ज्यादा उम्र के मोस्ट सीनियर सिटिजन्स समान ड्यूरेशन के लिए समान रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.65 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर के लिए योग्य होंगे.

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही SBI समेत कई बैंकों ने भी FD पर इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी कर दी थी. बता दें, बीते साल दिसंबर में महीने में फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी अपनी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

कोरोना संकट के बीच बैंक आफ इंडिया का पहली तिमाही मुनाफा तीन गुणा से अधिक बढ़कर 844 करोड़ रुपये हुआ

FD Interest Rate : इन बैंकों ने अपने एफडी ब्याज रेट में किया बदलाव, जानें अब कितने मिलेंगे ब्याज

ABOUT THE AUTHOR

...view details