दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों में आया उछाल, 10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए - Blue Jet Healthcare Listing price

फार्मास्युटिकल निर्माता ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर आज 10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए है. एनएसई पर 346 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुए है. वहीं, बीएसई पर 4 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 359.90 रुपये पर कारोबार शुरू किया है. पढ़ें पूरी खबर...(Blue Jet Healthcare, shares, Pharmaceutical manufacturer, BSE, NSE, IPO, Listing, Subsription)

Blue Jet Healthcare shares jump
ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों में आया उछाल

By PTI

Published : Nov 1, 2023, 12:19 PM IST

नई दिल्ली:फार्मास्युटिकल निर्माता ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर 10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए है. बुधवार को एनएसई पर 346 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. एनएसई पर कंपनी के शेयर रुपये पर लिस्ट हुए है. बता दें कि 380 रुपये के इश्यू प्राइस से 9.82 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बाद में यह 16.28 फीसदी उछलकर 402.35 रुपये पर पहुंच गया.

बीएसई पर स्टॉक ने 4 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 359.90 रुपये पर कारोबार शुरू किया. यह 14.40 फीसदी बढ़कर 395.85 रुपये पर पहुंच गया. ब्लू जेट हेल्थकेयर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को मेंबरशिप के अंतिम दिन 7.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी के 840.27 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत सीमा 329 से 346 रुपये प्रति शेयर थी.

कंपनी के बारे में जानिए
मुंबई स्थित कंपनी, जो ब्लू जेट ब्रांड नाम के तहत काम करती है, इनोवेटर फार्मास्युटिकल कंपनियों और मल्टीनेशनल जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनियों को लक्षित स्पेसिफिक प्रोडक्ट पेश करती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल कॉम्प्लेक्स रसायन विज्ञान श्रेणियों के सहयोग, विकास और मैन्युफैक्चरिंग पर केंद्रित है. कंपनी ने कहा कि पिछले पांच दशकों में ब्लू जेट हेल्थकेयर ने 100 से अधिक प्रोडक्ट डेप्लॉपमेंट किए हैं, जिनमें से 40 से अधिक का कर्मशलाइज किया गया है. 30 जून, 2023 तक, कंपनी की महाराष्ट्र के शहाद, अंबरनाथ और महाड में तीन मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं है. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2011 में क्षमता का विस्तार करने के अपने प्रयासों में, इसने अंबरनाथ में लीजहोल्ड आधार पर एक ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल सुविधा का अधिग्रहण किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details