नई दिल्ली:फार्मास्युटिकल कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर ने घोषणा की है इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने 22 फंडों को 346 रुपये प्रति शेयर पर 72.85 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जो कि प्राइस बैंड का ऊपरी स्तर भी है. कंपनी के एंकर निवेशक में सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, बीएनपी पारिबा आर्बिट्राज, सोसाइटी जेनरल, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, एडलवाइस एमएफ और बंधन एमएफ शामिल हैं.
25 से 27 अक्टूबर तक आईपीओ खुलेगा
बता दें कि कंपनी का आईपीओ 25 से 27 अक्टूबर तक खुली रहेगा. इसके आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 329 रुपये से 346 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल 'ओएफएस' (OFS) है, इसलिए पूरी इनकम बिक्री करने वाले शेयर होल्डर्स के पास जाएगी, और कंपनी को इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा. पहले पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस रेंज अधिकतम और न्यूतम 799 करोड़ रुपये और 840.27 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. निवेशक कम से कम 43 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 43 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.