मुंबई : इंटरनेशनल प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप ने बुधवार को एक बड़े ब्लॉक डील के माध्यम से एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी में अपनी पूरी हिस्सेदारी दी है. इस प्रपोजल सेल में ब्लैकस्टोन की पूरी 23.6 फीसदी की हिस्सेदारी शामिल है. बुधवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वैश्विक कोष ब्लैकस्टोन ने शेयर बाजारों में थोक सौदे में एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट में अपनी समूची 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,100 करोड़ रुपये में बेच दी है.
REIT से पूरी तरह बाहर निकलना चाहती कंपनी
इस समझौता के माध्यम से भारत के पहले सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) से ब्लैकस्टोन की वापसी हो गई है. मतलब, इस डील के बाद ब्लैकस्टोन Embassy Office Park REIT से पूरी हो गई है. बता दें, US बेस्ड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने समय के साथ इंडियन REIT में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम कर दी. 2022 में, ब्लैकस्टोन ने भारत में माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT (MINS.NS) में अपनी पूरी हिस्सेदारी कुल 235 मिलियन डॉलर में बेच दी थी.