दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Hallmark Opto Mechatronics: इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, इतने रुपये का हो रहा फायदा - हॉलमार्क ऑप्टो मेक्ट्रोनिक्स शेयरों में आया उछाल

हॉलमार्क ऑप्टो मेक्ट्रोनिक्स के शेयर में जबरदस्त उछाल आया है. कंपनी के शेयर 65 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 65.25 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इससे निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 25.25 रुपये का फायदा हुआ है.

Jump in the shares Hallmark Opto Mechatronics
हॉलमार्क ऑप्टो मेक्ट्रोनिक्स शेयरों में आया उछाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: हॉलमार्क ऑप्टो मेक्ट्रोनिक्स कंपनी के शेयरों की आज सोमवार को शेयर मार्केट में शानदार एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला. इससे कंपनी के निवेशकों को फायदा हुआ है. आज हॉलमार्क ऑप्टो मेक्ट्रोनिक्स कंपनी के शेयर 65 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 65.25 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. बता दें कि आईपीओ में कंपनी के शेयरों का कीमत 40 रुपये था. इसका सीधा सा मतलब है लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 25.25 रुपये का फायदा हुआ है.

इस छोटी कंपनी के शेयर में आया उछाल
कंपनी के शेयरों के लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में 5 फीसदी का उछाल हुआ है. उछाल के साथ ही कंपनी के शेयरों 68.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं. आपको बता दें कि कंपनी का शेयर आईपीओ के लिए 15 सितंबर 2023 को खुला था, जिसके बाद 20 सितंबर को बंद हुआ. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर को फाइनल होना था. हॉलमार्क ऑप्टो मेक्ट्रोनिक्स का आईपीओ 15 से 20 सितंबर तक कुल 85.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

इसका मतलब है कि कंपनी के आईपीओ का रिटेल 75.78 सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के एक लॉट में 3000 शेयर हैं. आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स एक लॉट के लिए ही बोली लगा सकते थे. निवेशकों को आईपीओ में 1.20 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ा है. आईपीओ के पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 87.30 फीसदी थी, लेकिन वहीं अब घटकर 62.30 फीसदी पर आ गई है.

ये भी पढ़ें-RR Kabel Share Listing:आर आर काबेल लिमिटेड ने रचा इतिहास, 14 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर मार्केट पर हुआ लिस्टेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details