दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में दिया ट्रिपल रिटर्न - शेयर मार्केट में निवेश से बने करोड़पति

डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड ने सालभर में ही अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. निवेशकों के निवेश को तीन गुणा बढ़ा दिया है. इसके शेयर में 175 फीसदी की उछाल देखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Multibagger Stock
मल्टीबैगर स्टॉक

By

Published : Jul 21, 2023, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड ने एक साल में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले एक साल में इसके इंवेस्टर्स को 175 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है. अगर साल भर पहले कोई इन्वेस्टर इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाता, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 2.75 लाख रुपये हो जाती. इस कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद इसके एक शेयर का भाव 0.86 फीसदी चढ़कर 2,070 रुपये पर पहुंच गया. मात्र पांच दिनों में ही इस कंपनी के शेयर के भाव में लगभग 2 फीसदी की तेजी देखी गई. वहीं, पिछले एक महीने में इसके शेयर में 9 फीसदी और 6 महीने में करीब 71 फीसदी की तेजी देखी गई है. अगर बात करें इस साल की तो कंपनी के शेयर का भाव अबतक 85 फीसदी की तेजी से बढ़ा है. इस प्रदर्शन के साथ कंपनी के शेयर Multibagger Stock की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

स्टॉक मार्केट (कॉन्सेप्ट इमेज)

मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे शेयरों को कहा जाता है, जो एक तय समयावधि में अपने इंवेस्टर्स के इंवेस्ट यानी पैसे को डबल कर दें. डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग से लेकर अबतक के रिटर्न को देखने पर पता चलता है कि इसने अपने निवेशकों के पैसे तो लगभग 3 गुणा कर दिया है.

रक्षा क्षेत्र वाली इस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 24 दिसबंर 2021 को हुई थी. इस लिहाज से कंपनी को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. लेकिन जिस तरह से इन दिनों शेयर बाजार नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इसमें लिस्टेड कंपनी और उसके निवेशकों को लाभ मिल रहा है. पिछले एक साल में सेंसेक्स 23 फीसदी मजबूत हुआ है. और आने वाले समय में इसकी मजबूती यूं ही बरकरार रहने की उम्मीद है.

(Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. यदि आप बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए ETV Bharat जिम्मेदार नहीं होगा).

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details