नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड ने एक साल में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले एक साल में इसके इंवेस्टर्स को 175 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है. अगर साल भर पहले कोई इन्वेस्टर इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाता, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 2.75 लाख रुपये हो जाती. इस कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद इसके एक शेयर का भाव 0.86 फीसदी चढ़कर 2,070 रुपये पर पहुंच गया. मात्र पांच दिनों में ही इस कंपनी के शेयर के भाव में लगभग 2 फीसदी की तेजी देखी गई. वहीं, पिछले एक महीने में इसके शेयर में 9 फीसदी और 6 महीने में करीब 71 फीसदी की तेजी देखी गई है. अगर बात करें इस साल की तो कंपनी के शेयर का भाव अबतक 85 फीसदी की तेजी से बढ़ा है. इस प्रदर्शन के साथ कंपनी के शेयर Multibagger Stock की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे शेयरों को कहा जाता है, जो एक तय समयावधि में अपने इंवेस्टर्स के इंवेस्ट यानी पैसे को डबल कर दें. डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग से लेकर अबतक के रिटर्न को देखने पर पता चलता है कि इसने अपने निवेशकों के पैसे तो लगभग 3 गुणा कर दिया है.