दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनें: सीतारमण ने निवेशकों से कहा - सीतारमण निवेशक भारत की विकास गाथा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वित्तीय सेवाओं और उभरती प्रौद्योगिकियों में अमेरिका के साथ सहयोग पर जोर देते हुए निवेशकों को देश की विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया.

Be a part of India's growth story says Sitharaman to investors
भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनें: सीतारमण ने निवेशकों से कहा

By

Published : Apr 26, 2022, 12:23 PM IST

वाशिंगटन : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सिलिकॉन वैली में वित्तीय सेवाओं और उभरती प्रौद्योगिकियों में अमेरिका के साथ सहयोग पर जोर देते हुए निवेशकों को देश की विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और 'यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स' की 'यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में सीतारमण ने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) सतत और समावेशी विकास के लिए एक अद्वितीय अवसर का प्रतिनिधित्व करती है.

सीतारमण ने सिलिकॉन वैली में प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट अधिकारियों से कहा, 'वित्त वर्ष 2023 में लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि के पूर्वानुमान के साथ, भारत के अगले कुछ वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बने रहने की संभावना है, जिसमें इसकी प्रौद्योगिकी और 'स्टार्ट-अप' पारिस्थितिकी तंत्र के निरंतर विस्तार की बड़ी भूमिका है.'

ये भी पढ़ें- जीएसटी दरें बढ़ाने को लेकर राज्यों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मांगी गयी: वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्री ने प्रमुख निवेशकों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, 'वित्तीय सेवाओं और उभरती प्रौद्योगिकियों में अमेरिका और भारत के सहयोग से निवेश एवं नवाचार में मदद मिलेगी और फिनटेक टिकाऊ एवं समावेशी विकास के लिए एक अद्वितीय अवसर का प्रतिनिधित्व करता है.' इस समारोह का संचालन यूएसआईबीसी के अध्यक्ष अतुल कश्यप ने किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details