दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बाटा इंडिया को मिला 60.56 करोड़ रुपये का टैक्स संबंधी नोटिस - बाटा को टैक्स नोटिस

बाटा इंडिया कंपनी को मिला 60.56 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है. चेन्नई के अन्ना सलाई असेसमेंट सर्कल के राज्य कर अधिकारी ने भेजा नोटिस. जानिए क्या है मामला... ( Bata India, Bata India tax, Bata India Tax Notice)

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Dec 28, 2023, 2:45 PM IST

नई दिल्ली : जूता-चप्पल बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया को चेन्नई के अन्ना सलाई असेसमेंट सर्कल के राज्य कर अधिकारी से 60.56 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि नोटिस 2018-19 वित्त वर्ष के लिए अंतिम ऑडिट रिपोर्ट में उठाए गए कई मुद्दों से संबंधित है. नोटिस पर 27 दिसंबर 2023 की तारीख है. अंतिम ऑडिट रिपोर्ट 25 दिसंबर को पेश की गई थी.

इस वजह से मिला टैक्स नोटिस
रिपोर्ट में में मासिक जीएसटी रिटर्न में बाहरी आपूर्ति पर टर्नओवर में अंतर, जीएसटीआर-9 तथा जीएसटीआर-9सी रिटर्न में बाहरी आपूर्ति पर कर में अंतर आदि जैसे मुद्दे उठाए गए थे. कंपनी ने कहा कि उसे शुरुआत में 27 अप्रैल 2023 को एक ऑडिट नोटिस मिला था और उसने जवाब में प्रासंगिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं.बाटा इंडिया को अपना मामला पेश करने और विवादित मुद्दों पर अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 10 जनवरी 2024 का समय दिया गया है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नहीं होगा कोई असर
बाटा इंडिया के अनुसार, कंपनी के पास अपने बचाव के लिए पर्याप्त तथ्य हैं. इसका कंपनी की वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा.

बाटा इंडिया वित्त वर्ष 2022-23 में कमाया मुनाफा
बाटा इंडिया लगातार बाजार में अपनी जगह बनाए हुए है. बीते वित्त वर्ष 2022-23 में बाटा इंडिया ने काफी अच्छा कारोबार किया था. वित्त वर्ष 2022-23 में बाटा इंडिया की परिचालन आय 3,451.56 करोड़ रुपये रही थी. दरअसल, बाटा इंडिया की देश में चार विनिर्माण सुविधाएं हैं, कई शहरों में 2,050 स्टोरों के माध्यम से बाटा की खुदरा उपस्थिति है. बता दें, बाटा इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 48.46 मिलियन फुटवियर जोड़े बेचे थें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details