नई दिल्ली:कई लोन जो उधार रेट की मार्जिनल कॉस्ट (एमसीएलआर) से जुड़े हैं. उन्हें महीने के आधार पर बदला जाता है. इसी क्रम में कई बैंकों ने बदलाव को लेकर वेबसाइट पर रेट को अपडेट कर दिया है. इस लिस्ट में कार लोन, पर्सनल लोन जैसे विभिन्न उपभोक्ता लोन बैंक के एक साल के एमसीएलआर से जुड़े होते हैं. इसलिए, किसी को लोन के लिए आवेदन करते समय नजर रखनी होगी. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न अवधियों पर एमसीएलआर में 5 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है. वहीं, केनरा बैंक ने भी विभिन्न अवधियों पर 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.
केनरा बैंक की नई लोन रेट
बैंक ने जनवरी 2023 से विभिन्न अवधियों के लिए अपनी उधार की मार्जिनल कॉस्ट (एमसीएलआर) आधारित उधार रेट में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट 8 फीसदी से 8.05 फीसदी है. एक महीने की दर 8.1 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई है. तीन महीने की दर 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी हो गई है. छह महीने की दर 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गई है. एक साल की दर 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.80 फीसदी हो गई है. दो साल की दर बढ़कर 9.10 फीसदी हो गई है. तीन साल की दर 9.20 फीसदी है.