दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया लोन इंटरेस्ट रेट में संशोधन - Canara Bank rate

Bank Loan Interest Rates- उधार रेट की मार्जिनल कॉस्ट (एमसीएलआर) से जुड़े कई लोन में बदलाव किए गए हैं. इस बात की जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है. इसमें कार लोन, पर्सनल लोन जैसे विभिन्न उपभोक्ता लोन बैंक के एक साल के एमसीएलआर से जुड़े होते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Loan (File Photo)
लोन (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्ली:कई लोन जो उधार रेट की मार्जिनल कॉस्ट (एमसीएलआर) से जुड़े हैं. उन्हें महीने के आधार पर बदला जाता है. इसी क्रम में कई बैंकों ने बदलाव को लेकर वेबसाइट पर रेट को अपडेट कर दिया है. इस लिस्ट में कार लोन, पर्सनल लोन जैसे विभिन्न उपभोक्ता लोन बैंक के एक साल के एमसीएलआर से जुड़े होते हैं. इसलिए, किसी को लोन के लिए आवेदन करते समय नजर रखनी होगी. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न अवधियों पर एमसीएलआर में 5 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है. वहीं, केनरा बैंक ने भी विभिन्न अवधियों पर 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.

केनरा बैंक की नई लोन रेट
बैंक ने जनवरी 2023 से विभिन्न अवधियों के लिए अपनी उधार की मार्जिनल कॉस्ट (एमसीएलआर) आधारित उधार रेट में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट 8 फीसदी से 8.05 फीसदी है. एक महीने की दर 8.1 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई है. तीन महीने की दर 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी हो गई है. छह महीने की दर 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गई है. एक साल की दर 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.80 फीसदी हो गई है. दो साल की दर बढ़कर 9.10 फीसदी हो गई है. तीन साल की दर 9.20 फीसदी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा की लेंडिंग रेट
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 12 जनवरी, 2023 से अपने एमसीएलआर को संशोधित किया है. ओवरनाइट एमसीएलआर 8 फीसदी से बढ़कर 8.5 फीसदी हो गई है. एक महीने की एमसीएलआर 8.3 फीसदी पर अपरिवर्तित है. तीन महीने की एमसीएलआर 8.4 फीसदी पर अपरिवर्तित है. छह महीने की एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.55 फीसदी से 8.60 फीसदी कर दिया गया है. एक साल की एमसीएलआर 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.80 फीसदी हो गई है.

बता दें कि ओवरनाइट रेट उस रेट को कहते हैं जो बैंक एक-दूसरे से शुल्क लेते हैं. जब वे आपस में फंड उधार लेते है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details