October 2023 Bank Holidays: अक्टूबर में कितने दिन बैंकों में लटकेंगे ताले, फटाफट चेक करें - बैंकों में छुट्टियां
सिंतंबर माह खत्म होने की कगार पर है. आरबीआई ने अक्टूबर माह की बैंकों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं (Bank Holiday in October 2023). बता दें, त्योहारों के चलते अक्टूबर में बैंक कुल 16 दिन बंद रहेंगे. बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली : अक्टूबर महीने की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं, सितंबर महीने का आखिरी सप्ताह भी आज से शुरू हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर 2023 महीने की छुट्टियों का एलान कर दिया है. बता दें, केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. अक्टूबर महीने में बैंकों की छुट्टियां करीब 16 दिन हैं. इसमें सार्वजनिक अवकाश भी शामिल हैं. आइये जानते हैं अक्टूबर में कितने दिन बैंकों में ताले लटकेंगे.
आरबीआई ने अक्टूबर 2023 महीने की हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट पर एक नजर डालें तो करीब 16 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल किए गए हैं. वैसे आजकल सभी बैंकों के काम ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं. असुविधा से बचने के लिए सभी जरूरी काम फटाफट निपटा लें.
हॉलिडे लिस्ट पर डालें एक नजर बैंक के कामों के लिए हर शख्स परेशान रहता है. इसके लिए उसे तमाम चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. इस महीने अक्टूबर में बैंक का कोई काम छूट न जाए इसलिए सभी काम फौरन निपटा लें, ऐसा न हो कि बाद में परेशानी उठानी पड़े. भारतीय रिजर्व बैंक की लिस्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में करीब 16 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा. वैसे राज्यों के हिसाब से हर राज्य में छुट्टियों की संख्या घट-बढ़ भी सकती है. ऐसे में घर से निकलने से पहले एक बार छुट्टियों का कैलेंडर चेक कर लें.
रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर चेक करें हॉलिडे लिस्ट भारतीय रिजर्व बैंक छुट्टियों से संबंधित हर जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करता है. अक्टूबर 2023 की हॉलिडे लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. आप घर बैठे (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके बैंक की छुट्टियों के बारे में पता कर सकते हैं.
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी उपलब्ध अक्टूबर 2023 में बैंकों की छुट्टियों में बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना हो तो आप ऑनलाइन सेवा की सुविधा ले सकते हैं. सभी बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं 24 घंटे चालू रहती हैं. पैसों के लेन-देन भी आसानी से हो सकेंगे.