नई दिल्ली : मई का महीना खत्म होने वाला है. जून का माह शुरू होगा. नोटबदली की घोषणा के बाद से ही लोग 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बैंक जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपका प्लान जून माह में नोटबदली या दूसरे जरूरी काम निपटाने का है तो उससे पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जान लें. आरबीआई द्वारा जारी Bank Holiday List के अनुसार जून माह में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. इसलिए लिस्ट देख लें और उस दिन बैंक न जाए. अगर कोई जरूरी काम तो बैंक हॉलिडे से पहले ही पूरा कर लें. हालांकि बैंक बंद रहने पर भी कुछ काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं. लेकिन नोटबदली जैसा काम आपको बैंक जाकर ही पूरा करना होगा.
बैंकों की छुट्टी हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है. RBI के नियम के अनुसार बैंकों में हर रविवार को छुट्टी रहती है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहता है. ये तो हो गई बैंकों की नियमित छुट्टियां जो हर माह रहती है. इसके अवाला जून में और किस- किस दिन बैंक बंद रहेगें, आइए जानते हैं जून माह में बैंक हॉलिडे की लिस्ट...