दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Bank Holiday In July 2023: जुलाई में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, डालें हॉलिडे पर नजर - Business News

भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई 2023 महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट पर नजर डालें तो करीब 15 दिन बैंकों में ताले लटकेंगे. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. वैसे बैंकों के सारे काम ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Bank Holiday In July 2023
Bank Holiday In July 2023

By

Published : Jun 28, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:39 PM IST

नई दिल्ली: जून का महीना खत्म होने की कगार पर है. सिर्फ तीन दिन बचे हैं. वहीं, नया महीना जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने हर बार की तरह जुलाई 2023 महीने की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के मुताबिक करीब आधे महीने बैंक में ताला लटकेगा.

छुट्टियों की लिस्ट पर डालें एक नजर
हर शख्स को आए दिन बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कभी किसी व्यक्ति को किसी जरूरी काम से बैंक जाना पड़ सकता है. जुलाई में आपका बैंक से संबंधित कोई काम न रुके इसलिए उसे फौरन निपटा लें. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की लिस्ट के मुताबिक करीब 15 दिन बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा. वैसे राज्यों के हिसाब से केंद्रीय बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. हर राज्य के मुताबिक ये हॉलिडे अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि सबके त्योहार अलग-अलग होते हैं. ऐसे में घर से निकलने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डाल लें. जिससे कोई समस्या न हो.

जुलाई 2023 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

तारीख दिन कारण राज्य
02 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
05 जुलाई बुधवार गुरु हरगोविंद जी जयंती जम्मू-कश्मीर
06 जुलाई गुरुवार एमएचआईपी दिवस मिजोरम
08 जुलाई दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
09 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
11 जुलाई मंगलवार केर पूजा त्रिपुरा
13 जुलाई गुरुवार भानु जयंती सिक्किम
16 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
17 जुलाई सोमवार यू तिरोट सिंग डे मेघालय
21 जुलाई शुक्रवार द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम
22 जुलाई शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
23 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
28 जुलाई शुक्रवार आशूरा जम्मू-कश्मीर
29 जुलाई शनिवार मुहर्रम उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, प. बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश
30 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

आरबीआई की साइट पर चेक करें लिस्ट
केंद्रीय बैंक अपनी हर जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करता है. छुट्टियों की लिस्ट भी वेबसाइट पर लोड कर दी गई है. बता दें, आप घर बैठे (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके बैंक की छुट्टियों के बारे में पता कर सकते हैं.

ऑनलाइन निपटाएं बैंक के काम
छुट्टियों के दिनों में बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना हो तो ऑनलाइन कर सकते हैं. बैंक की ऑनलाइन सेवाएं 24 घंटे चालू रहती हैं. पैसों के लेन-देन भी आसानी से हो सकेंगे.

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details