दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Bank Holiday in August: अगस्त में बैंक 14 दिन रहेंगे बंद, चेक करें लिस्ट और फटाफट निपटा लें काम - अगस्त में बैंक हॉलिडे लिस्ट

अगस्त माह में बैंक में छुट्टियों की भरमार है (Bank Holiday in August 2023). बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. बैंक से जुड़े जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें.

Bank Holiday in August
अगस्त में बैंकों की छुट्टी

By

Published : Jul 31, 2023, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : अगस्त माह में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे, इसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडया (आरबीआई) ने जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार अगस्त महीने में बैंक कुल मिलाकर 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें रविवार समेत अन्य अवसरो पर बैकों की छुट्टी शामिल है. बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जान लें और उसी अनुरुप अपने काम फटाफट निपटा लें. तो आइए जानते हैं कि बैंक किस-किस दिन और किस राज्य में बंद रहेंगे.

बैंकों में शनिवार और रविवार को तो छुट्टी रहती ही है, लेकिन अगस्त माह में इसके अलावा और आठ दिन बैंक बंद रहेंगे. इस तरह अगस्त माह में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. जिसमें तेन्दोंग ल्हो रम फात, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), पारसी नव वर्ष, श्रीमंत शंकरदेव तिथि, पहला ओणम, थिरुवोनम, रक्षा बंधन और पंग ल्हाबसोल जैसे अवसर शामिल है. वहीं, अगस्त माह में शेयर बाजार सिर्फ एक दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद रहेगा.

अगस्त में बैंक इन मौकों पर रहेंगे बंद

तारीख बैंक बंद होने का कारण
6 अगस्त 2023 रविवार का साप्ताहिक अवकाश
8 अगस्त 2023 गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के चलते बैंक बंद रहेंगे
12 अगस्त 2023 दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
13 अगस्त 2023 रविवार का साप्ताहिक अवकाश
15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
16 अगस्त 2023 पारसी नववर्ष के चलते मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे
18 अगस्त 2023 श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
20 अगस्त 2023 रविवार का साप्ताहिक अवकाश
26 अगस्त 2023 इस दिन चौथे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
27 अगस्त 2023 रविवार का साप्ताहिक अवकाश
28 अगस्त 2023 पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
29 अगस्त 2023 तिरू ओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
30 अगस्त 2023 रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
31 अगस्त 2023 रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लाहब सोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details