दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Bangladesh Trade Deficit : बांग्लादेश का व्यापार घाटा गिरकर 12.30 अरब डॉलर पहुंचा, 2022-23 की पहली छमाही के आंकड़े जारी - central bank bangladesh bank

बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ने वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही का आंकड़ा जारी किया है. आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष में व्यापार घाटे में गिरावट दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Bangladesh Trade Deficit
बांग्लादेश का व्यापार घाटा

By

Published : Feb 8, 2023, 6:46 PM IST

ढाका: बांग्लादेश का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष 2022-23 (जुलाई 2022-जून 2023) की पहली छमाही में 21.71 प्रतिशत घटकर सालाना आधार पर 12.30 अरब डॉलर हो गया है. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश बैंक (बीबी) के आंकड़ों से पता चला है कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-दिसंबर अवधि में देश का आयात भुगतान 2.15 प्रतिशत कम होकर 38.13 अरब डॉलर था, जबकि इसी अवधि के दौरान निर्यात से आय 11.04 प्रतिशत बढ़कर 25.83 अरब डॉलर रही.

बीबी डेटा ने पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 (जुलाई 2021-जून 2022) की जुलाई-दिसंबर अवधि में बांग्लादेश की निर्यात आय और आयात भुगतान के बीच अंतर को 15.71 बिलियन डॉलर दिखाया. नाम न छापने की शर्त पर केंद्रीय बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि निर्यात (भेजी हुई रकम) में वृद्धि ने हमेशा की तरह बांग्लादेश को व्यापार घाटे के प्रभाव को कम करने में मदद की.

वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में बांग्लादेश का कुल प्रेषण प्रवाह 2.44 प्रतिशत बढ़कर 10.49 अरब डॉलर हो गया. 30 जून 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 2021-22 में बांग्लादेश का व्यापार घाटा बढ़ते आयात के कारण 33 बिलियन डॉलर से अधिक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. केंद्रीय बैंक के सूत्रों के अनुसार, विदेशी मुद्रा आरक्षित व्यय को कम करने के उद्देश्य से बैंक ने हाल ही में निर्यात विकास निधि से विदेशी मुद्रा में ऋण पर ब्याज दर 50 आधार अंक बढ़ाकर 4.5 प्रतिशत कर दिया.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-भारत का कुल आयात अक्टूबर में बढ़कर 73 बिलियन अमेरिकी डॉलर हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details