ढाका: बांग्लादेश का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष 2022-23 (जुलाई 2022-जून 2023) की पहली छमाही में 21.71 प्रतिशत घटकर सालाना आधार पर 12.30 अरब डॉलर हो गया है. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश बैंक (बीबी) के आंकड़ों से पता चला है कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-दिसंबर अवधि में देश का आयात भुगतान 2.15 प्रतिशत कम होकर 38.13 अरब डॉलर था, जबकि इसी अवधि के दौरान निर्यात से आय 11.04 प्रतिशत बढ़कर 25.83 अरब डॉलर रही.
बीबी डेटा ने पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 (जुलाई 2021-जून 2022) की जुलाई-दिसंबर अवधि में बांग्लादेश की निर्यात आय और आयात भुगतान के बीच अंतर को 15.71 बिलियन डॉलर दिखाया. नाम न छापने की शर्त पर केंद्रीय बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि निर्यात (भेजी हुई रकम) में वृद्धि ने हमेशा की तरह बांग्लादेश को व्यापार घाटे के प्रभाव को कम करने में मदद की.