मुंबई :बंधन बैंक ने गुरुवार को कहा कि वह अपना स्ट्रेस्ड होम लोन पोर्टफोलियो एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को बेचेगा. एक्सचेंजों को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक ने होम लोन में 7.76 बिलियन रुपये के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है, जो एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) को 180 दिनों से अधिक समय से बकाया था.
2.8 अरब रुपये कैश वसूल करेगा
इसमें कहा गया है कि बैंक इस राशि का 36 फीसदी या बिक्री के हिस्से के रूप में 2.8 अरब रुपये कैश वसूल करेगा. बता दें, बैंक अपने खातों में खराब लोनों के स्तर को कम करने में मदद करने के लिए एआरसी को संपत्ति बेचते हैं और ऐसे लोनों के लिए अलग रखी जाने वाली पूंजी जारी करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2023 तिमाही के अंत में बंधन बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 7.32 फीसदी था.
सीनियर सिटिजन्स INSPIRE प्रोग्राम
वहीं, 20 नवंबर 2023 बुधवार को बंधन बैंक ने खास करके सीनियर सिटिजन्स के लिए INSPIRE नाम का एक स्पेशल प्रोग्राम लॉन्च किया. जो सीनियर सिटिजन्स को कई प्रकार के लाभ देगा. मामूम हो, सीनियर सिटिजन्स कस्टमर्स बैंक के इस पहल से ब्याज दरों, प्रायरिटीज वाली बैंकिंग सेवाओं और डोरस्टेप बैंकिंग सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे