दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Perfume Ban in Flight: पायलटों और क्रू मेंबर्स के परफ्यूम लगाने पर DGCA का बड़ा प्रस्ताव, पढ़ें खबर - latest news

DGCA ने पायलटों और क्रू मेंबर्स के लिए प्रस्ताव जारी किया है. इस प्रपोजल के अनुसार फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान परफ्यूम इस्तेमाल पर बैन लग सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

Perfume Ban in Flight
परफ्यूम इस्तेमाल पर बैन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: डीजीसीए आने वाले दिनों में फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान पायलटों और क्रू मेंबर्स के परफ्यूम यूज पर बड़ा फैसला ले सकती है. इस संबंध में DGCA ने एक प्रस्ताव जारी किया है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो पायलटों और क्रू मेंबर्स को परफ्यूम लगाने की परमीशन नहीं होगी. वहीं, जो लोग ऐसा करते है तो उनपर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है. इसके साथ ही DGCA माउथवॉश और ऐसी दवा पर भी रोक लगा सकती है, जिसमें अल्कोहल रहता है.

बता दें कि इन प्रोडक्ट्स के वजह से ब्रेश लाईजर टेस्ट पर असर दिख रहा है, जिसके वजह से DGCA ने परफ्यूम बैन का प्रस्ताव रखा है. नागर विमानन महानिदेशालय ने हाल ही में अपने मेडिकल टेस्ट के तरीके में बदलाव का भी प्रस्ताव रखा है. क्रू मेंबर्स के लिए शराब सेवन की जांच प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहे है. DGCA ने अपने प्रस्ताव में रखा है कि कोई भी क्रू मेंबर्स और पायलट किसी भी तरह का प्रोडक्ट्स यूज नहीं कर सकता, जिसमें अल्कोहल मौजूद होता है.

परफ्यूम बैन के पिछे कारण है इसमें मौजूद अल्कोहल जो ब्रेश लाईजर टेस्ट को प्रभावित कर सकता है. बता दें कि भारतीय एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स और पायलट के लिए शराब से जुड़े रुल्स बहुत सख्त है. DGCA और एयरलाइंस दोनों इस टेस्ट को कैमरे की नजर में करते है.

ये भी पढ़ें-DGCA Pilot License: निर्धारित समय सीमा के अंदर जारी होंगे पायलट लाइसेंस, लेकिन करना होगा कुछ दिनों का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details