नई दिल्ली: डीजीसीए आने वाले दिनों में फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान पायलटों और क्रू मेंबर्स के परफ्यूम यूज पर बड़ा फैसला ले सकती है. इस संबंध में DGCA ने एक प्रस्ताव जारी किया है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो पायलटों और क्रू मेंबर्स को परफ्यूम लगाने की परमीशन नहीं होगी. वहीं, जो लोग ऐसा करते है तो उनपर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है. इसके साथ ही DGCA माउथवॉश और ऐसी दवा पर भी रोक लगा सकती है, जिसमें अल्कोहल रहता है.
बता दें कि इन प्रोडक्ट्स के वजह से ब्रेश लाईजर टेस्ट पर असर दिख रहा है, जिसके वजह से DGCA ने परफ्यूम बैन का प्रस्ताव रखा है. नागर विमानन महानिदेशालय ने हाल ही में अपने मेडिकल टेस्ट के तरीके में बदलाव का भी प्रस्ताव रखा है. क्रू मेंबर्स के लिए शराब सेवन की जांच प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहे है. DGCA ने अपने प्रस्ताव में रखा है कि कोई भी क्रू मेंबर्स और पायलट किसी भी तरह का प्रोडक्ट्स यूज नहीं कर सकता, जिसमें अल्कोहल मौजूद होता है.