नई दिल्ली: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने मंगलवार को बताया कि वह 267.50 करोड़ रुपये में पेनांट टेक्नोलॉजीज ( Pennant Technologies) में 26 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है. बजाज फिनसर्व की एक एनबीएफसी शाखा, बजाज फाइनेंस ने कहा कि कंपनी ने पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 16 अक्टूबर, 2023 को एक बाध्यकारी टर्म शीट में प्रवेश किया. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने एक नियामक फाइलिंग (regulatory filing) में कहा कि रणनीतिक निवेश का उद्देश्य कंपनी के प्रौद्योगिकी रोडमैप को मजबूत करना है. इसमें कहा गया है कि अधिग्रहण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा होने की संभावना है. अधिग्रहण के हिस्से के रूप में, पेनांट के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों से 4,22,738 इक्विटी शेयर बजाज फाइनेंस को पेश किए जाएंगे.
Bajaj Finance इस कंपनी के 26 फीसदी हिस्सेदारी को 268 करोड़ रुपये में खरीदेगी - Bajaj Finance stake
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (Non-Banking Financial Institution) की शाखा बजाज फाइनेंस ने कहा है कि कंपनी ने 16 अक्टूबर 2023 को पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी के टेकओवर करेगी. पढ़ें पूरी खबर...(Bajaj Finance, Pennant Technologies, Takeover, Share market)
By PTI
Published : Oct 17, 2023, 4:56 PM IST
इसके अलावा, 100 रुपये फेस वेल्यू के 5,71,268 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता (variable preference) शेयर (सीरीज ए सीसीपीएस) बजाज फाइनेंस को दिए जाएंगे. पेनांट बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग के लिए व्यवसाय-संचालित प्रौद्योगिकी सेवाएं (Business-Driven Technology Services) और सॉफ्टवेयर उत्पाद प्रदान (provide software products) करने में लगा हुआ है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का टर्नओवर 74.28 करोड़ रुपये रहा है. आज के शेयर मार्केट को देखे तो बजाज फाइनेंस ने 57 अंकों के उछाल के साथ 8,093.75 पर कारोबार किए है. वहींं, बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने भी 13 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 1,655.55 पर कारोबार की है.