दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Bajaj Auto Sales : त्योहार से पहले बजाज ऑटो की सेल में आई गिरावट, सितंबर में एक फीसदी घटी बिक्री - Auto Sales

Bajaj Auto ने सितंबर में सेल हुई दोपहिया वाहनों की जानकारी शेयर बाजार को दी है, जिसके मुताबिक सितंबर महीने में सालाना आधार पर एक फीसदी घटकर 3,92,558 इकाई रही. पढ़ें पूरी खबर...

Bajaj Auto Sales
बजाज ऑटो

By PTI

Published : Oct 3, 2023, 1:30 PM IST

मुंबई: बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक फीसदी घटकर 3,92,558 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,48,355 इकाई थी. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,22,912 इकाई थी.

सितंबर 2023 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में मामूली गिरावट आई. यह 1,25,202 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 1,25,443 इकाई था. कंपनी के अनुसार, कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री हालांकि 40 फीसदी बढ़कर 64,846 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 46,392 इकाई थी. बता दें कि बजाज मुंबई में स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी है. बजाज कंपनी में 40 कंपनियां शामिल है.

इसकी मेन कंपनी बजाज ऑटो है जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी दोपहिया और तिपहिया निर्माता कंपनी है. बजाज कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो रिक्शा और कार बनाती है. साथ ही इसके प्रोडक्ट 70 देशों में ब्रिकी होती है. बजाज कंपनी के मालिक बजाज ग्रुप है, जिसकी स्थापना 1926 में जमनालाल बजाज ने की थी. फिलहाल, बजाज के सीईओ राजीव बजाज है.

ये भी पढ़ें-Bajaj Finance FD : निवेशकों को लुभाने के लिए बजाज ने लाया स्पेशल ऑफर, एफडी में ज्यादा ब्याज का दे रहे हैं मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details