दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

AVG लॉजिस्टिक्स को इंडियन रेलवे से मिला कॉन्ट्रैक्ट, कंपनी के शेयर बने रॉकेट - AVG Logistics latest deal

AVG Logistics bags get contract from Railway- एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को इंडियन रेलवे के ओर से कॉन्ट्रैक्ट मिला है. भारतीय रेलवे से पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन (पीसीईटी) के लीज के लिए 150 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

AVG Logistics bags contract
AVG लॉजिस्टिक्स

By PTI

Published : Dec 5, 2023, 1:39 PM IST

नई दिल्ली:एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को इंडियन रेलवे के ओर से बड़ा ऑर्डर मिला है. एवीजी लॉजिस्टिक्स ने मंगलवार को बताया कि उसे भारतीय रेलवे से पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन (पीसीईटी) के लीज के लिए 150 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. बेंगलुरु से पंजाब के लुधियाना को जोड़ने वाली यह विशेष ट्रेन अगले छह सालों में हर हफ्ते एक चक्कर पूरा करेगी. कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 72 घंटे में दूरी तय करेगी.

AVG लॉजिस्टिक्स

एवीजी के सीईओ ने क्या कहा?
एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के मैनेजर निदेशक और सीईओ संजय गुप्ता ने कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज में कहा कि इस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से 150 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने से न केवल हमारा राजस्व बढ़ेगा, बल्कि ऐसी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को शुरू करने और हमारे वित्तीय प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए हमारी प्रेरणा भी बढ़ेगी. कंपनी ने कहा कि लुधियाना उसके रेलवे नेटवर्क में एक अमूल्य योगदान है, जो कपड़ा बाजार और साइकिल विनिर्माण के लिए दरवाजे खोल रहा है.

एवीजी के शेयर
कंपनी देश भर में 50 से अधिक पूरी तरह से स्वचालित शाखाओं के साथ सड़क और रेल परिवहन, रीफर्स, कोल्ड चेन और वेयरहाउसिंग सेगमेंट में माहिर है.
इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद कंपनी के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. एवीजी लॉजिस्टिक्स के शेयर एनएसई निफ्टी पर 1.35 फीसदी के उछाल के साथ 323 रुपये पर कारोबार कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details