नई दिल्ली: एशियन पेंट्स को तमिलनाडु के चेन्नई में राज्य टैक्स उपायुक्त यानी GST विभाग से 1.38 करोड़ रुपये के जुर्माने के साथ 13.83 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला. एशियन पेंट्स ने सोमवार एक्सचेंज को बताया कि उसे तमिलनाडु के चेन्नई के राज्य कर उपायुक्त से 1.38 रुपये करोड़ जुर्माने के साथ 13.83 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. बता दें, कंपनी को FY17-18 के लिए 13.83 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है.
एशियन पेंट्स की मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा की कुल टैक्स मांग 13.83 करोड़ रुपये है और जुर्माना 1.38 करोड़ रुपये है. एशियन पेंट्स ने आज बीएसई फाइलिंग में यह भी कहा कि कंपनी के पास गुण-दोष के आधार पर एक मजबूत मामला है और वह निर्धारित समय के भीतर उक्त आदेश के खिलाफ सुधार या अपील दायर करेगी.