दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एशियन पेंट्स को मिला जीएसटी डिमांड नोटिस - एशियन पेंट्स

एशियन पेंट्स ने सोमवार को कहा कि उसे तमिलनाडु के चेन्नई के राज्य कर उपायुक्त से 1.38 करोड़ रुपये जुर्माने के साथ 13.83 करोड़ रुपये की टैक्स मांग प्राप्त हुई है. पढ़ें पूरी खबर...(asian paints, asian paints stock, Tamil Nadu GST, asian paints NSE)

एशियन पेंट्स
Asian Paints

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: एशियन पेंट्स को तमिलनाडु के चेन्नई में राज्य टैक्स उपायुक्त यानी GST विभाग से 1.38 करोड़ रुपये के जुर्माने के साथ 13.83 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला. एशियन पेंट्स ने सोमवार एक्सचेंज को बताया कि उसे तमिलनाडु के चेन्नई के राज्य कर उपायुक्त से 1.38 रुपये करोड़ जुर्माने के साथ 13.83 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. बता दें, कंपनी को FY17-18 के लिए 13.83 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है.

एशियन पेंट्स की मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा की कुल टैक्स मांग 13.83 करोड़ रुपये है और जुर्माना 1.38 करोड़ रुपये है. एशियन पेंट्स ने आज बीएसई फाइलिंग में यह भी कहा कि कंपनी के पास गुण-दोष के आधार पर एक मजबूत मामला है और वह निर्धारित समय के भीतर उक्त आदेश के खिलाफ सुधार या अपील दायर करेगी.

पेंट कंपनी ने कहा कि उसने 30 दिसंबर 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को आदेश के बारे में अवगत कराया था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण बीएसई को सूचना जमा नहीं की गई. वहीं, टैक्स डिमांड नोटिस मिलने से पहले कंपनी के शेयर में काफी तेजी बनी हुई थी. लेकिन टैक्स डिमांड नोटिस मिलने के बाद, आज शेयर मार्केट में एशियन पेंट्स के स्टॉक में काफी नरमी देखी गई.

ये भी पढें-

Last Updated : Jan 1, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details