दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

HBD Lakshmi Mittal: इस बिजनेस टायकून का आज है जन्मदिन, जानें उनके लिए क्यों खास रहा साल 2008 - लक्ष्मी मित्तल के परिवाक के बारे में

देश-दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन Lakshmi Mittal का आज जन्मदिन है. वह आज 73 साल के हो गए. राजस्थान में जन्मे लक्ष्मी मित्तल ने अपनी मेहनत और लगन से स्टील किंग बनने का सफर तय किया है. बता दें कि साल 2008 उनके लिए बहुत लकी रहा, जानें कैसे...

HBD Lakshmi Mittal
लक्ष्मी मित्तल

By

Published : Jun 15, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: बिजनेस टायकून लक्ष्मी मित्तल आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह भारतीय उद्योग के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक कंपनी के मालिक हैं. वो न सिर्फ दुनिया के बल्कि भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. उनके पास 17.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के अनुसार वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 102वें रैंक पर हैं. इससे पहले साल 2022 में मित्तल भारत के 15वें सबसे अमीर शख्स थे.

लक्ष्मी मित्तल के नाम ये कारमाने
भारत के राजस्थान के सादुलपुर में 15 जून 1950 को जन्मे लक्ष्मी मित्तल अपने जीवन में आज एक सफल बिजनेसमैन है. वह 80 बिलियन डॉलर रेवेन्यू वाले Arcelor Mittal कंपनी के चैयरमैन और सीईओ हैं. इसके अलावा साल 2008 से लेकर आजतक लक्ष्मी मित्तल गोल्डमैन सैक्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और सदस्य हैं. साथ ही 2008 में उन्हें पद्मभूषण से भी नवाजा गया. जो कि भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाले देश का तीसरा सवोच्च सम्मान हैं.

मित्तल आलीशान घर के हैं मालिक
लक्ष्मी मित्तल का घर दुनिया के महंगे घरों में एक है. उन्होंने साल 2004 में फार्मूला वन के मालिक से लगभग 128 मिलियन डॉलर में कैंसिंग्टन पैलेस गार्डन खरीदा था, जो तब के दुनिया के सबसे महंगे घर में एक माना जाता था. इस घर की खासियत ये हैं कि इसमें 12 बेडरूम, एक इनडोर पूल, टर्किश बाथ और 20 कारों के पार्किंग की जगह है. इसके अलावा इस घर के इंटीरियर हिस्से में संगमरमर लगा हुआ है. जी हां, ये वहीं संगमरमर पत्थर है जिससे ताजमहल बना हुआ है.

लक्ष्मी मित्तल अपने परिवार के साथ

बेटी को 800 करोड़ रुपये का घर किया था गिफ्ट
कारोबारी लक्ष्मी मित्तल ने सिर्फ अपने बिजनेसमैन के लिए चर्चा में रहते हैं बल्कि अपनी बेटी की शादी के लिए भी जाने जाते हैं. इन्होंने साल 2008 में अपनी बेटी की शादी करवाई थी, जिसे अब तक दुनिया में दूसरी सबसे महंगी शादी के लिए याद किया जाता है. अपनी बेटी वनिशा मित्तल की शादी में उन्होंने लंदन स्थित घर गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 7 करोड़ ब्रिटिश पौंड आंकी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मित्तल ने लंदन में साल 2004 में लगभग 400 करोड़ रुपये का घर अपने लिए लिया था.

मित्तल के लिए साल 2008 रहा लकी

  1. 2008 से लेकर आजतक लक्ष्मी मित्तल गोल्डमैन सैक्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और सदस्य हैं.
  2. 2008 में उन्हें पद्मभूषण से भी नवाजा गया.
  3. 2008 में अपनी बेटी की शादी करवाई थी, जिसे अब तक दुनिया में दूसरी सबसे महंगी शादी के लिए याद किया जाता है.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Jun 15, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details