दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Apple सप्लायर Foxconn ने तेलंगाना में निवेश प्रस्ताव बढ़ाया, जानें कितने डॉलर का करेगी इन्वेस्टमेंट - foxconn investment proposal

ताईवान की फॉक्सकॉन ने तेलंगाना में करोड़ों डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि इस कंपनी ने पहले ही भारत में 15 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है. लेकिन अब ये तेलंगाना में 40 करोड़ डॉलर का निवेश करने जा रही है. बता दें कि फॉक्सकॉन एप्पल का सबसे बड़ा सप्लायर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 7:46 PM IST

हैदराबाद : फिट होंग टेंग लिमिटेड (फॉक्सकॉन) के निदेशक मंडल ने तेलंगाना में 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है. फॉक्सकॉन इंडिया के प्रतिनिधि वी ली ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी. कंपनी पहले ही भारत में 15 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे चुकी है. इस तरह उसका कुल प्रस्तावित निवेश बढ़कर 55 करोड़ डॉलर हो गया है. ताईवान की फॉक्सकॉन एप्पल की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता है.

गौरतलब है कि फॉक्सकॉन ने शुक्रवार को हांगकांग शेयर बाजार को बताया, "फिट सिंगापुर ने चांग यी इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को 40 करोड़ डॉलर का पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव दिया है." इस कंपनी की 99.99 प्रतिशत पूंजी हिस्सेदारी फिट सिंगापुर के पास है. वी ली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, "हम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, तेलंगाना ! 40 करोड़ डॉलर की एक और खेप आ रही है."

पढ़ें :लगातार खरीदारी के बाद FPI ने भारत में शेयर बेचना शुरू किया, मुनाफावसूली करना है टारगेट!

वी ली की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने शनिवार को ट्वीट किया कि नया निवेश प्रस्ताव पहले से ही प्रतिबद्ध 15 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त है. रामाराव ने एक्स पर ट्वीट किया, 'फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ हमारी दोस्ती दृढ़ बनी हुई है. हम सभी आपसी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं. कुल 55 करोड़ डॉलर (पिछले 15 करोड़ डॉलर को जोड़कर) के निवेश के साथ, फिट तेलंगाना में अपने वादों को पूरा करने के लिए तैयार है. यह एक बार फिर तेलंगाना की गति को साबित करता है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details