दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Apple India's Income : बीते वित्त वर्ष एप्पल इंडिया की आय में 48 फीसदी की बढ़ोतरी, कंपनी ने की 49,322 करोड़ की कमाई - apple iphone sell in india

एप्पल इंडिया की आय बीते वित्त वर्ष में 48 प्रतिशत बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये पर पहुंची. एप्पल इंडिया की आमदनी इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,381 करोड़ रुपये रही थी. पढ़ें खबर...(iphone supply in india, iPhone in India, apple iphone sell in india, Apple India's income increased )

Apple India's Income
वित्त वर्ष में एप्पल इंडिया की आय

By PTI

Published : Oct 30, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 5:18 PM IST

नई दिल्ली :आईफोन विनिर्माता एप्पल इंडिया (Apple India) का राजस्व मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये रहा है. कारोबार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एप्पल इंडिया की आमदनी इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,381 करोड़ रुपये रही थी.

एप्पल इंडिया

वहीं, 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 2,230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो 2021-22 में 1,263 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल खर्च 46,444 करोड़ रुपये रहा है. 2021-22 में यह आंकड़ा करीब 31,693 करोड़ रुपये था. एप्पल ने साल-दर-साल आईफोन शिपमेंट में दो अंकों की वृद्धि के साथ भारत में अपनी गति में तेजी जारी रखी (iphone supply in india) है.

एप्पल इंडिया की आमदनी

इस बीच, मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही) में, आईफोन्स ने देश में 2.1 मिलियन शिपमेंट के साथ 67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. भारत में उपभोक्ता मांग में एक मजबूत वृद्धि ने आईपैड और आईफोन्स के शिपमेंट को उत्प्रेरित किया है. आईफोन 13 सीरीज ने 2023 पहली तिमाही में 48 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की, इसके बाद आईफोन 14 सीरीज 44 प्रतिशत पर रही. आईफोन 15 सीरीज को भी मार्केट में काफी अच्छी अहमियत मिली है.

ये भी पढ़ें-
Watch: भारत में Apple's iPhone 15 खरीदनें वालों की लगी कतार, एप्पल ने सैमसंग को भी पछाड़ा

Apple iPad update : एप्पल इस हफ्ते आईपैड लाइनअप को बेहतर चिप के साथ करेगा अपडेट

Last Updated : Oct 30, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details