नई दिल्ली : आईफोन विनिर्माता कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आज गुरुवार को एप्पल का दूसरा स्टोर दिल्ली में खोला. यह स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर है. स्टोर के उद्घाटन के मौके पर टिम कुक खुद मौजूद रहें ग्राहकों का स्वागत करने के लिए. उद्घाटन के बाद कोई भी आम जनता इस स्टोर से एपल के सभी प्रोडक्ट को खरीद सकेगी और एक्सपेरियंस कर सकेगी.
नए स्टोर की खासियत
एप्पल के दिल्ली स्टोर में एप्पल के दूसरे स्टोर्स की तरह ही उसके सभी प्रोडक्ट्स मिलेंगे. आप इस स्टोर से एप्पल के iPhone समेत मैकबुक, एप्पल वॉच, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, मैगसेफ चार्जर, एप्पल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. एप्पल के इस स्टोर में सभी प्रोडक्ट्स के एक्सपर्ट होंगे, जिनसे आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही एप्पल स्टोर में सेल और सर्विस की भी सुविधा मिलेगी यानी आप अपने किसी प्रोडक्ट को इस स्टोर में रिपेयर भी करवा सकते हैं.
मुबंई और दिल्ली स्टोर के बारे में
दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलने जा रहा है. 'एप्पल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है. हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से थोड़ा छोटा है. कुक ने मंगलवार यानी 18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर का उद्घाटन भी खुद किया था. उन्होंने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था.