Watch: भारत में Apple's iPhone 15 खरीदनें वालों की लगी कतार, एप्पल ने सैमसंग को भी पछाड़ा
आज से भारत सहीत 40 देशों में आईफोन की ब्रिकी शुरू हो गई है. एप्पल भारत में लीडिग स्मार्टफोन निर्यातक के रूप में उभरा रहा है. भारत में आईफोन की ब्रिकी में काफी तेजी देखने को मिली है. iPhone 15 सीरीज वेबसाइट और फिजिकल स्टोर पर उपलब्ध हो गए है.
मुंबई: भारत में Apple की मोस्ट अवेटेड सीरीज iPhone 15 की बिक्री आज यानी शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. एप्पल की यह नई सीरीज पिछले हफ्ते कई देशों में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराने के बाद भारतीय बाजारों में आई है. iPhone 15 सीरीज वेबसाइट और स्टोर पर उपलब्ध है. एप्पल सीरीज 15 सितंबर को 40 अन्य देशों के साथ भारत में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई थी.
Apple ने सैमसंग को पछाड़ा बता दें कि मुंबई के बीकेसी और नई दिल्ली के साकेत में भारतीय आईफोन स्टोर पर लंबी कतारे देखने को मिली है. लोगों में नए सीरीज को लेकर काफी उत्साह है. Apple ने भारत में फस्ट टाइम एक्सपोर्ट क्वानटिटी में सैमसंग को पछाड़ दिया है. एक रिपोर्ट की माने तो जून महीने में स्मार्टफोन निर्माता ने देश के कुल 12 मिलियन शिपमेंट किया, जिसमें आईफोन ने 49 फीसदी की शिपिंग की है. वहीं, सैमसंग ने 45 फीसदी शिपिंग की है.
इस साल एप्पल भारत में लीडिंग स्मार्टफोन बना इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण है Apple का भारत में लोकल मैनूफ्रैक्चिरिंग होना. भारत में आईफोन बिजनेस में काफी तेजी दिखी है. Apple भारत में कॉन्ट्रैक्ट निर्माताओं के माध्यम से आईफोन का निर्माण करता है. अगर पिछले साल से तुलना करें तो एक्सपोर्ट क्वानटिटी में काफी वृद्धि देखने को मिली है. भारत में स्मार्टफोन निर्यात में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस साल के मार्च तिमाही में लगभग 13 मिलियन निर्यात हुए है. वहीं साल के दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा घटकर 12 मिलियन पर रह गया.
इस साल के छमाही में एप्पल भारत में लीडिग स्मार्टफोन निर्यातक के रूप में उभरा है. भारत में आईफोन की ब्रिकी तेजी से हो रही है, जिसका कारण इसके सीरीज को माना जा रहा है. आज से आईफोन की ब्रिकी 40 देशों में शुरू हो गई है. वहीं मकाओ, तुर्की, वियतनाम और 17 अन्य देशों में आईफोन खरीदने वाले को नए सीरीज लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.