नई दिल्ली: आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक की बैठक 11 से 15 अक्टूबर के बीच होने वाली है. इस बैठक के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण World Bank Group और International Monetary Fund की सलाना बैठकों में हिस्सी लेंगी. साथ ही जी20 बैठकों और इंडोनेशिया, मोरक्को, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के साथ निवेशक और द्दिपक्षीय और अन्य संबंधित बैठकों में भाग लेंगी. ये बैठक 11 से 15 अक्टूबर के बीच मोरक्को के माराकेच आयोजन होंगी.
बता दें कि इस वार्षिक बैठक में दुनियाभर के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकर भाग लेंगे. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ग्लोबल सॉवरिन सम्मेलन में भी भाग लेंगी, जहां ऋण के पुनर्गठन पर हुई प्रगति पर बात होगी. इस बार की बैठक में वित्त मंत्री आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक सलाना बैठक और जी20 की वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की चौथी बैठक में हिस्सा लेंगी.