नई दिल्ली: फिल्म, गेमिंग और कॉमिक्स जैसे क्षेत्रों में भारत वर्ल्ड क्लास एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स और टेक्निक का इस्तेमाल कर रहा है. अब अपनी इस कला का प्रदर्शन करने भारत इस साल पहली बार फ्रांस के 'द एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल' (एआईएएफ) में पहुंचा है. इसके अंतर्गत यहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल वैश्विक दर्शकों के समक्ष एनीमेशन और वीएफएक्स कंटेंट के क्षेत्र में भारत की ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. भारत, हाल के वर्षो में दुनिया की प्रोडक्शन कंपनियों के लिए VFX और Animation Content निर्माण के पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है.
एनीमेशन बाजार2024 में 180 अरब रुपये होगा
2021 में अनुमान लगाया गया था कि भारत में एनीमेशन और VFX बाजार का मूल्य लगभग 109 अरब रुपये है, जिसमें अकेले वीएफएक्स कारोबार करीब 50 अरब रुपये का है. ईएंडवाई की रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि यह आकंड़ा 2024 तक बढ़कर 180 अरब रुपये हो जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, फ्रांस के एनेसी में भारत की भागीदारी, इसलिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि देश अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के सामने इस क्षेत्र से जुड़ी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है. भारत की ओर से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा के नेतृत्व में एनीमेशन उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों इस कार्यक्रम में शामिल हुई है.
भारत की भागीदारी के बारे में चंद्रा ने कहा-
'भारत में एनिमेशन, गेमिंग, विजुअल इफेक्ट्स और कॉमिक्स (AVGC) क्षेत्र, विश्व स्तरीय तकनीकों और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी को अपनाने के साथ प्रगति कर रहा है, जिसे बेहद प्रतिभाशाली पेशेवरों का एक बड़ा समूह गति दे रहा है. '
भारत उन कुछ देशों में से एक है, जो भारत में AVGC कंटेंट बनाने के लिए विदेशी कंपनियों को नकद प्रोत्साहन प्रदान करते हैं. भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन भी समान है. कंपनियों के लिए इससे लाभान्वित होने का यह एक बड़ा अवसर है. एक देश के रूप में हम उद्योग को प्रोत्साहन प्रदान करने और भारत में प्रोडक्शन-पूर्व गतिविधियों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.