दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Tina Ambani FEMA Case : ईडी के समक्ष पेश हुईं अनिल अंबानी की पत्नी टीना, फेमा मामले में रखा पक्ष

रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी व उनकी पत्नी आर्थिक संकट के साथ-साथ इन दिनों विदेशी मुद्रा कानून के मामले ईडी जांच का सामना कर रही हैं. इसी कड़ी सोमवार को अनिल अंबानी के बाद आज उनकी पत्नी टीना अंबानी ईडी के सामने पेश हुईं. पढ़ें पूरी खबर..

Tina Ambani FEMA Case
निल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ( फाइल फोटो)

By

Published : Jul 4, 2023, 12:29 PM IST

मुंबई :रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के संबंध में पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं और अपना बयान दर्ज कराया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

अनिल अंबानी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धाराओं के तहत सोमवार को मामले में अपना बयान दर्ज कराया और उनके इस सप्ताह के अंत में सेंट्रल एजेंसी के समक्ष पेश होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि दंपति के खिलाफ जांच विदेश में कथित अघोषित संपत्तियों के कब्जे और धन के लेनदेन से जुड़ी है.

अनिल अंबानी, यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में 2020 में ईडी के समक्ष पेश हुए थे. ईडी मामले में जांच कर रही है. बता दें कि पिछले साल अगस्त में, आयकर विभाग ने स्विस बैंक के दो खातों में जमा 814 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित धन पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी करने को लेकर काला धन रोधी कानून के तहत अंबानी को एक नोटिस जारी किया था. बंबई उच्च न्यायालय ने मार्च में, आयकर विभाग के इस कारण बताओ नोटिस पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें-FEMA Case : फेमा मामले में ईडी के सामने पेश हुए अनिल अंबानी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details