नई दिल्ली : देश के जाने- माने बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा आज यानी 1 मई को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इनके पास दौलत की कमी नहीं है. ऑटोमोबाइल से लेकर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री तक इनका कारोबार फैला हुआ है. यह न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में कारोबार करते हैं. महिंद्रा ग्रुप में 137 कंपनियां है. आइए जानते हैं कि इनके पास कितनी संपत्ति हैं और इनका बिजनेस का सफर कैसा रहा...
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और टेक महिंद्रा लिमिटेड के चेयरमैन आनंद महिंद्रा आज अरबों के मालिक हैं. लेकिन व्यवहार से उतने ही विनम्र है. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. अपने रेगुलर पोस्ट और सरल रिस्पांस से वह लोगों का दिल जीत लेते हैं.
आनंद महिंद्रा का बिजनेस सफर..
आनंद महिंद्रा का बिजनेस सफर काफी दिलचस्प है. उन्हें पता था कि वह एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, तभी उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रैजुएशन में पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 1997 में ग्रुप के एमडी बन गए. बिजनेस की कमान संभालते ही वह समझ गए कि नए बिजनेस में उतरे बिना नई ऊंचाइयों को पाना मुश्किल हैं. इसलिए आनंद महिंद्रा ने ऑटो इंडस्ट्री पर फोकस किया.