दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Go First News : गो फर्स्ट और Pratt & Whitney विवाद लेगा कानूनी मोड़, P&W जाएगी कोर्ट - GoFirst CEO Kaushik Khona

अमेरिकी जेट निर्माता कंपनी Pratt & Whitney गो फर्स्ट एयरलाइन के खिलाफ कोर्ट जाएगी. Go First Airline के लगाए गए आरोपों से खुद का बचाव करेगी और कानूनी सहारा लेगी. जानें क्या है पूरा मामला...

Go First News
गो फर्स्ट

By

Published : May 11, 2023, 10:44 AM IST

Updated : May 11, 2023, 11:19 AM IST

नई दिल्ली : गो फर्स्ट एयरलाइन और प्रैट और व्हिटनी (P&W) के बीच का विवाद अब एक कानूनी मोड़ ले सकता है. अमेरिकी जेट निर्माता कंपनी पी एंड डब्ल्यू ने Go First Airline के इस दावे के खिलाफ खुद का बचाव किया है कि P&W इसकी वित्तीय स्थिति और दिवालियापन के लिए जिम्मेदार है. दरअसल गो फर्स्ट ने अमेरिकी जेट निर्माता कंपनी पी एंड डब्ल्यू पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने Go First के डिमांड के अनुसार समय पर इंजनों की डिलीवरी नहीं की, जिसके चलते एयरलाइन की आधी से ज्यादा फ्लाइटें उड़ान नहीं भर पाईं और Go First Airline को भारी वित्तीय नुकसान हुआ और वह दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया.

इसके बाद वाडिया समूह की एयरलाइन गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिक दायर की, जिसे एनसीएलटी ने बुधवार को स्वीकार कर लिया है. एनसीएलटी ने पट्टेदारों और उधारदाताओं द्वारा वसूली से अधिस्थगन के तहत गो फर्स्ट को सुरक्षा प्रदान की है. एनसीएलटी ने अपने आदेश में कहा कि, हम दिवाला कार्यवाही के लिए गो एयरलाइंस की याचिका को स्वीकार करते हैं. इसमें कहा गया है कि हम अभिलाष लाल को दिवाला समाधान प्रोफेशनल (IPR) के रूप में नियुक्त करते हैं.

NCLT के इस फैसले पर गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना (GoFirst CEO Kaushik Khona) ने खुशी जाहिर की और इसे ऐतिहासिक फैसला कहा.

जेट इंजन निर्माता पी एंड डब्ल्यू का कहना है कि गो फर्स्ट और उनके बीच काफी लम्बे समय से व्यापार चल रहा है. पहले भी एयरलाइन ने Pratt and Whitney के वित्तीय भुगतान में देरी की है. पीएंडडब्ल्यू के अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, कि प्रैट एंड व्हिटनी ने लगातार कई वर्षों तक और विशेष रूप से कोविड के समय में गो फर्स्ट की मदद कर रही है. गो फर्स्ट के आरोपों के चलते पी एंड डब्ल्यू को कानूनी रास्ता अख्तियार कर रही है.

पी एंड डब्ल्यू के अनुसार जीटीएफ इंजन दुनिया भर में 60 से अधिक एयरलाइन ग्राहकों को 1,600 से अधिक विमानों को वितरित करता है और अपनी वादा की गई ईंधन दक्षता और उत्सर्जन में कमी को जारी रखता है, क्योंकि हम स्थायित्व में सुधार करने के लिए काम करते हैं. अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी विमान के इंजनों के डिजाइन, निर्माण और सर्विसिंग के लिए अग्रणी कंपनी है.

पढ़ें :Go First News : NCLT के गो फर्स्ट की दिवाला याचिका को अनुमति के फैसले के खिलाफ SMBC की अपील, जानें पूरा मामला

Last Updated : May 11, 2023, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details