मुंबई: अदाणी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने 1,000 मेगावाट की क्षमता का लक्ष्य रखते हुए नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 6,000 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण निवेश किया है. इस निवेश में गुजरात और राजस्थान में रणनीतिक रूप से स्थित सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं का एक विविध पोर्टफोलियो शामिल है.
अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि लाइनअप में गुजरात में 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना और 150 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शामिल है. वहीं, राजस्थान में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शामिल है. इसमें कहा गया है कि इसे मौजूदा 84 मेगावाट सौर और पवन ऊर्जा के अलावा वित्त वर्ष 2026 तक हासिल किया जाएगा.