नई दिल्ली : कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (Future Retail Ltd) के अधिग्रहण के लिए शुरुआती बोली जमा करने वालों में अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी की फर्मों सहित 13 कंपनियां शामिल हैं (bidders for Future Retail).
अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने ऋणदाताओं को फ्यूचर रिटेल के बकाया की वसूली के लिए शुरू की गई दिवाला कार्रवाई के तहत अभिरुचि पत्र (ईओआई) सौंपा. आरआरवीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है.
अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और फ्लेमिंगो समूह के एक संयुक्त उद्यम - अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड ने भी एक ईओआई पेश किया. फ्यूचर रिटेल के अधिग्रहण के लिए ईओआई जमा करने की समयसीमा 20 अक्टूबर को खत्म हो गई थी. फ्यूचर रिटेल ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी.