दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Jobs In Amazon: फेस्टिव सीजन में अमेजन ने 1 लाख से अधिक नौकरियां देने का किया एलान

त्योहारी सीजन के दौरान अमेजन इंडिया ने 1 लाख से अधिक नौकरी के अवसर पैदा करने जा रहा है. इस बात की जानकारी अमेज़न के Customer Service अधिकारी अखिल सक्सेना ने दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Amazon India
अमेजन इंडिया

By IANS

Published : Oct 6, 2023, 1:04 PM IST

नई दिल्ली:अमेजन इंडिया त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने ऑपरेशन नेटवर्क में 1 लाख से अधिक नौकरी के अवसर पैदा करने जा रहा है. अमेजन इंडिया जिन शहरों में यह अवसर पैदा करने जा रहा है उनमें मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई जैसे शहरों में डायरेक्ट और अन-डायरेक्ट नौकरियां शामिल हैं.

अमेजन के परिचालन, APAC, मीना लाटम और डब्ल्यूडब्ल्यू ग्राहक सेवा प्रमुख अखिल सक्सेना ने कहा, "हम अपनी पूर्ति, वितरण और ग्राहक सेवा क्षमताओं को मजबूत करने और हमारे साथ खरीदारी करने के इच्छुक लाखों ग्राहकों के लिए एक शानदार खरीदारी अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एक लाख से अधिक के कार्यबल का स्वागत कर रहे हैं."

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 8 से शुरू होगा
8 अक्टूबर से शुरू होने वाले ''अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल'' से पहले 7 अक्टूबर से प्राइम ग्राहकों तक जल्दी पहुंच के साथ अमेज़न इंडिया ने पहले से ही इन नए कर्मचारियों में से अधिकांश को अपने मौजूदा नेटवर्क में शामिल कर लिया है, जहां वे पैक शिप लेंगे और ग्राहकों के ऑर्डर वितरित करेंगे. कंपनी ने कहा कि नई नियुक्तियों में ग्राहक सेवा सहयोगी भी शामिल हैं, जिनमें से कुछ वर्चुअल ग्राहक सेवा मॉडल का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य देश भर में अपने फुटप्रिंट को मजबूत करते हुए एक बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करना है.

अमेजन इंडिया के 15 राज्यों में पूर्ति केंद्र फैले हुए हैं, जो विक्रेता इन्वेंट्री के लिए 43 मिलियन क्यूबिक फीट भंडारण स्थान प्रदान करते हैं. इससे देश के 13 लाख से अधिक विक्रेताओं को लाभ होता है. कंपनी के 19 राज्यों में सॉर्टेशन सेंटर हैं, साथ ही करीब 2,000 अमेज़न-संचालित और पार्टनर डिलीवरी स्टेशनों का नेटवर्क भी है.

ये भी पढ़ें-Festive Season Business: त्योहारी सीजन में इन 5 बिजनेस में कम लागत पर पाएं ज्यादा मुनाफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details