नई दिल्ली:हिंदुओं के लिए अक्टूबर महीना खुशी मनाने का मौका लेकर आता है, क्योंकि इस महीने से त्योहारों की शुरूआत होती है. अक्टूबर महीने में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और कई अन्य त्योहार मनाए जाएंगे. ये त्योहार बहुत महत्व रखते हैं. इन्हीं त्योहार को देखते तमाम हुए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म हर साल फेस्टिव सीजन सेल लेकर आते है. इन सेल के दौरान लोग फेस्टिवल के लिए खरीदारी करते हैं.
इस सेल के दौरान कई तरह के छूट दिए जाते हैं. इस साल ये फेस्टिव सीजन सेल रविवार 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 15 तक रहेगी. इस फेस्टिव सीजन सेल के लिस्ट में अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो और कई ऑनलाइन e-commerce शामिल हैं. ई-कॉमर्स इस फेस्टिव सीजन सेल अपनी 10th anniversary पर पहुंच रहा है, फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन जैसे दिग्गज अपनी सलाना मेगा सेल की तैयारी कर रहे हैं, जो 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.
फ्लिपकार्ट अपने सलाना फेस्टिव सीजन सेल द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी जो 15 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं, अमेजन का द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) 8 अक्टूबर से शुरू होगा. हालांकि, इस साल उन्हें मीशो सहित नए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म कड़ी चुनौती दे सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म का पिछले साल फेस्टिव सेल के दौरान अच्छा रिस्पॉन्स दिखा था.