मुंबई:ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए है. कंपनी ने कहा है कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में जोमैटो को काफी फायदा हुआ है. कंपनी ने टैक्स देने के बाद 36 करोड़ का मुनाफा कमाया है. कंपनी का राजस्व 71 प्रतिशत बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें, इससे पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने पिछली जून तिमाही में 2 करोड़ का लाभ कमाया था.
वहीं, पिछले साल कंपनी ने समान अवधि में 1,661 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 302 करोड़ रुपये का नुकसीन उठाया था. इस बार जोमौटो का राजस्व सालाना 71 प्रतिशत बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि स्ट्रीट उम्मीद 2,607 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इसके बी2सी व्यवसायों में संपूर्ण ऑर्डर मूल्य (gross order value) सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 11,422 करोड़ रुपये हो गया है.
जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO Deepinder Goyal) का कहना है कि इस तिमाही कंपनी ने गजब का मुनाफा कमाया है. 2024 में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो का विस्तार किया जाएगा. कंपनी ने सालभर के अंदर में कम से कम 100 नए स्टोर खोलने का लक्षय रखा है. मार्च 2024 तक कंपनी के कुल 480 स्टोर होंगे.