दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Zomato के शेयर में गजब का उछाल, कंपनी ने कमाया 36 करोड़ का मुनाफा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने 36 करोड़ का मुनाफ कमाया है, जोमैटो ने पिछली जून तिमाही में 2 करोड़ का लाभ कमाया था. पढ़ें खबर... (gross order value of zomato, Online food delivery platform will be expanded, zomato earned a profit of Rs 36 crores )

gross order value of zomato
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 5:32 PM IST

मुंबई:ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए है. कंपनी ने कहा है कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में जोमैटो को काफी फायदा हुआ है. कंपनी ने टैक्स देने के बाद 36 करोड़ का मुनाफा कमाया है. कंपनी का राजस्व 71 प्रतिशत बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें, इससे पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने पिछली जून तिमाही में 2 करोड़ का लाभ कमाया था.

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो

वहीं, पिछले साल कंपनी ने समान अवधि में 1,661 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 302 करोड़ रुपये का नुकसीन उठाया था. इस बार जोमौटो का राजस्व सालाना 71 प्रतिशत बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि स्ट्रीट उम्मीद 2,607 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इसके बी2सी व्यवसायों में संपूर्ण ऑर्डर मूल्य (gross order value) सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 11,422 करोड़ रुपये हो गया है.

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो

जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO Deepinder Goyal) का कहना है कि इस तिमाही कंपनी ने गजब का मुनाफा कमाया है. 2024 में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो का विस्तार किया जाएगा. कंपनी ने सालभर के अंदर में कम से कम 100 नए स्टोर खोलने का लक्षय रखा है. मार्च 2024 तक कंपनी के कुल 480 स्टोर होंगे.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि क्विक कॉमर्स (blinkit) का योगदान वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में पहली बार पूरी तिमाही के लिए सकारात्मक रहा है. वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में अपनी धीमी वृद्धि के बाद क्विक कॉमर्स blinkit ने 29 प्रतिशत वृद्धि के साथ वापसी की है. जो काफी सराहनीय है

बता दें, कारोबारी सप्ताह के अखिरी दिन शेयर बाजार में की क्लोजिंग मे उछाल देखा गया. बीएसई पर सेंसेक्स 277 अंकों के बढ़त के साथ 64,358 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.48 फीसदी के उछाल के साथ 19,224 पर क्लोज हुआ. कारोबारी मार्केट में टॉप गेनर के लिस्ट में अपोलो हॉस्पिटल, आयशर मोटर्स, अडाणी पोर्ट, एलटीआईमाइंडट्री शामिल रहे. वहीं, बजाज फिनसर्व, डॉ रेडी, एसबीआई लाइफ, इंडसलैंड बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.

ये पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details