दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जोमैटो में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने को तैयार अलीपे, लगाई ₹3 हजार करोड़ से ज्यादा की बोली - alipay

मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी भुगतान समूह Alipay ने भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर ब्लॉक डील के माध्यम से खाद्य वितरण दिग्गज जोमैटो लिमिटेड में अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी 3,300 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बनाई है. पढ़ें पूरी खबर... (Chinese payments group Alipay, Zomato Share Performance, Zomato Share Price)

zomato
जोमैटो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:39 AM IST

मुंबई:चाइनीज एंट ग्रुप (Alipay) फूड डिलीवरी कंपनी (zomato) की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रहा है. अलीपे ने जोमैटो से अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. बुधवार को ब्लॉक डील के माध्यम से एंट ग्रुप ने जोमैटो की अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी 3,290 करोड़ रुपये में बेचने के लिए तैयार है. बता दें एंट ग्रुप के पास Alipay का मालिकाना हक है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टॉक एक्चेंजों में यह डील इसी सप्ताह देखने को मिल सकती है.

डील से बाहर निकलना चाहता Alipay
इस सिलसिले में समाचार एजेंसी रायटर ने जोमैटो, बैंक ऑफ अमेरिका और मॉर्गन स्टेनली को मेल भेजकर प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन तीनों की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई. सूत्रों के मुताबिक, Alipay लगातार घाटे में है और इस डील से बाहर निकलना चाहता है. सूत्रों की मानों तो, ब्लॉक सौदे 111.28 रुपये प्रति शेयर पर निष्पादित होने वाले हैं, जो मंगलवार को जोमैटो के 113.8 रुपये के बंद भाव से 2.2 फीसदी कम है.

2022 का समय संघर्ष भरा
इस वर्ष जोमैटो के शेयरों में 90 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. जबकि पिछले साल 2022 में इसके स्टॉक में 50 फीसदी से भी अधिक की गिरावट देखी गई थी. उस वक्त दुनिया भर में तकनीकी स्टॉक संघर्ष कर रहे थे. बता दें, जोमैटो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय रेस्तरां एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी कंपनी है. इसकी स्थापना 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने की थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details