दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

'पिछले दो महीनों में AKASA का परफॉर्मेंस संतोषजनक' - Akasa Air International Operations

विमानन कंपनी अकासा एयर (Aviation company Akasa Air) के सीईओ विनय दुबे ने कहा है कि एयरलाइन ने अगस्त में परिचालन शुरू किया था और बीते 60 दिनों में संतोषजनक प्रदर्शन रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2023 में एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर देगी.

Akasa Air International Operations
अकासा एयर अंतरराष्ट्रीय परिचालन

By

Published : Oct 6, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 5:01 PM IST

नई दिल्लीःविमानन कंपनी अकासा एयर (Aviation company Akasa Air) का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में 'संतोषजनक' रहा है. एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी. एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था और उसकी अगले साल की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू (Akasa Air International Operations) करने की भी योजना है.

अकासा एयर (Akasa Air) कंपनी के बेड़े में छह विमान हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की तैयारी है. दुबे ने कहा कि कंपनी नए निवेशकों की तलाश में है. उन्होंने कहा, 'हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन योजना के अनुसार चल रही है. कंपनी रोजाना 30 उड़ानें भर रही है एवं शुक्रवार (सात अक्टूबर) से दिल्ली से सेवाएं शुरू होंगी.

इसे भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 513 अंक चढ़ा

अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों (72 Boeing 737 MAX aircraft) का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा कंपनी जल्द ही यात्रियों को पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) अपने साथ ले जाने की इजाजत देगी. अकासा एयर के सह-संस्थापक, मुख्य विपणन और अनुभव अधिकारी बेलसन कॉटिन्हो ने कहा कि नवंबर से यात्रा के दौरान पालतू जानवरों को साथ ले जाने की इजाजत दी जाएगी. इस संबंध में बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी.

Last Updated : Oct 6, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details