दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अकासा एयर ने चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ान सेवा शुरू की - Akasa Air on Chennai Bengaluru route

अकासा एयर (Akasa Air) ने चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया है. एयरलाइन ने कहा कि चेन्नई और बेंगलुरु के बीच भी रोजाना दो फ्लाइट संचालित की जाएंगी.

Akasa Air
आकासा एयर

By

Published : Sep 10, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 10:21 PM IST

चेन्नई : एक महीने पहले ही अपना परिचालन शुरू करने वाली एयरलाइन 'अकासा एयर' (Akasa Air) ने शनिवार से चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया. इसके साथ ही चेन्नई एयरलाइन के नेटवर्क में जुड़ने वाला पांचवां शहर बन गया है. एयरलाइन ने बताया कि चेन्नई और बेंगलुरु के बीच प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित होंगी. वहीं चेन्नई-कोच्चि मार्ग पर 26 सितंबर से हवाई सेवा शुरू करने की भी योजना है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'चेन्नई से अपने परिचालन का विस्तार करने के अलावा एयरलाइन की मुंबई-चेन्नई मार्ग पर 15 सितंबर से एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करने की और 26 सितंबर से बेंगलुरु-चेन्नई मार्ग पर भी अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करने की योजना है.'

कंपनी के सह-संस्थापक प्रवीण अय्यर ने कहा, 'चेन्नई से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करके हमने एक और उपलब्धि हासिल की है. चेन्नई हमारे नेटवर्क में पांचवा शहर है. हम इस नए मार्ग पर दो नियमित उड़ानों की पेशकश कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - टिकट बुकिंग की वजह से पहले ही दिन अकासा एयर की वेबसाइट हुई जाम!

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 10, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details