मुंबई : पूरी दुनिया शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए तैयार है, वहीं देश की एयरलाइनों ने इसे अपने ही तरीके से मनाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत विमानों को संपूर्ण महिला दल द्वारा संचालित किया जाएगा और महिला यात्रियों को मानार्थ उन्नयन का भी वादा किया.
इसमें अग्रणी भूमिका निभाते हुए एयर इंडिया की 12 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और 40 से अधिक घरेलू उड़ानों को कुल महिला चालक दल संचालित करेगी.
एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने गुरुवार को कहा, "मैं अपनी महिला क्रू को अपनी अदम्य महिला शक्ति के ईंधन द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मार्गों पर इतनी सारी उड़ानें संचालित करने के लिए बधाई देना चाहता हूं."
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में सभी महिला एआई क्रू शामिल होंगी, जिनमें नई दिल्ली से सिडनी, रोम, लंदन, पेरिस, शंघाई, नेवार्क, वाशिंगटन, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को और मुंबई से लंदन, नेवार्क और न्यूयॉर्क शामिल हैं.
अपनी पैरेंट कंपनी एयर इंडिया के नक्शे कदम पर चलते हुए एयर इंडिया की क्षेत्रीय कंपनी एलायंस इंडिया भी अपनी एक उड़ान को कुल महिला चालक दल के साथ आसमान में भेजेगी.
एलायंस एयर ने एक बयान में कहा कि आशना आचार्य और सह-पायलट कनिका शर्मा की कप्तानी में एक ऑल-वुमन क्रू फ्लाइट नई दिल्ली से धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगी.