नई दिल्ली: भारत के प्रमुख एयरलाइनों (Airlines) ने अडाणी ग्रुप (Adani Group) पर नाराजगी जताई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अडाणी ग्रुप ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) के दौरान चार्टर उड़ानों के यूज के लिए शुल्क बढ़ाने की योजना बना रहे है. इस वजह से एयरलाइनों ने नाराजगी व्यक्त करने के साथ ही सरकारी हस्तक्षेप की मांग करनी पड़ी है. बता दें कि हवाई अड्डे (airport) ने ग्राउंड हैंडलिंग शुल्क दस गुना से अधिक बढ़ा दिया है. द इकोनॉमिक टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइंस ने दावा किया है कि यह अचानक बढ़ोतरी अवैध है और इससे चार्टर संचालन (charter operations) अप्रभावी हो जाएगा.
पिछले हफ्ते एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (Airport Economic Regulatory Authority 'AERA') ने एक नोटिस जारी कर कहा कि अथॉरिटी द्वारा अधिकृत नहीं किए गए चार्ज और टैरिफ लगाना गैरकानूनी है. नोटिस में, AERA ने बताया कि कुछ हवाईअड्डा संचालक अनैतिक आचरण का सहारा लेते हुए बिना अनुमति के शुल्क लगा रहे थे.
AERA ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के मैनेजर को बुलाया
सभी हवाई अड्डा संचालकों (airport operator) को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे शुल्क लगाने से बचें जिन्हें अधिकारियों ने मंजूरी नहीं दी है. ईटी रिपोर्ट के अनुसार एईआरए ने सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे के मैनेजर को भी बुलाया है. सितंबर में अहमदाबाद हवाई अड्डे ने जो टैरिफ की सूची जारी किया है. उससे पता चलता है कि हवाई अड्डे ने 15 से अधिक यात्रियों को ले जाने वाली किसी भी चार्टर उड़ान के लिए सामान्य विमानन शुल्क के रूप में कम से कम 265,000 रुपये की मांग की थी.