दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani Ahmedabad Airport : अडाणी ग्रुप ने बढ़ाई अहमदाबाद एयरपोर्ट की फीस! इस योजना से एयरलाइंस नाराज - Airport Economic Regulatory Authority

भारतीय एयरलाइनों ने अडाणी ग्रुप से नाराजगी व्यक्त की है. एयरलाइन के अनुसार अडाणी ग्रुप आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) के दौरान चार्टर उड़ानों का शुल्क बढ़ा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (airport, Adani Group, ICC Cricket World Cup, airport operator, BCCI, Trade, AERA)

Airport Economic Regulatory Authority
भारतीय एयरलाइनों अडाणी ग्रुप से नाराज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: भारत के प्रमुख एयरलाइनों (Airlines) ने अडाणी ग्रुप (Adani Group) पर नाराजगी जताई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अडाणी ग्रुप ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) के दौरान चार्टर उड़ानों के यूज के लिए शुल्क बढ़ाने की योजना बना रहे है. इस वजह से एयरलाइनों ने नाराजगी व्यक्त करने के साथ ही सरकारी हस्तक्षेप की मांग करनी पड़ी है. बता दें कि हवाई अड्डे (airport) ने ग्राउंड हैंडलिंग शुल्क दस गुना से अधिक बढ़ा दिया है. द इकोनॉमिक टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइंस ने दावा किया है कि यह अचानक बढ़ोतरी अवैध है और इससे चार्टर संचालन (charter operations) अप्रभावी हो जाएगा.

भारतीय एयरलाइनों अडाणी ग्रुप से नाराज

पिछले हफ्ते एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (Airport Economic Regulatory Authority 'AERA') ने एक नोटिस जारी कर कहा कि अथॉरिटी द्वारा अधिकृत नहीं किए गए चार्ज और टैरिफ लगाना गैरकानूनी है. नोटिस में, AERA ने बताया कि कुछ हवाईअड्डा संचालक अनैतिक आचरण का सहारा लेते हुए बिना अनुमति के शुल्क लगा रहे थे.

AERA ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के मैनेजर को बुलाया
सभी हवाई अड्डा संचालकों (airport operator) को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे शुल्क लगाने से बचें जिन्हें अधिकारियों ने मंजूरी नहीं दी है. ईटी रिपोर्ट के अनुसार एईआरए ने सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे के मैनेजर को भी बुलाया है. सितंबर में अहमदाबाद हवाई अड्डे ने जो टैरिफ की सूची जारी किया है. उससे पता चलता है कि हवाई अड्डे ने 15 से अधिक यात्रियों को ले जाने वाली किसी भी चार्टर उड़ान के लिए सामान्य विमानन शुल्क के रूप में कम से कम 265,000 रुपये की मांग की थी.

इसके अलावा इसने उसने सीमा से अधिक प्रति यात्री 17,667 रुपये का शुल्क लगाया. हवाई अड्डे ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान संचालित विशेष उड़ानों पर प्रति यात्री 6,000 रुपये सहित पूरक शुल्क भी लगाया गया है. ईटी के रिपोर्ट में बताया गया हे कि इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी एयरलाइंस ने टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट टीमों को लाने-ले जाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के टेंडर के लिए पिछले शुल्कों के आधार पर बोली लगाई थी.

हवाई अड्डे के शुल्क में अनएक्सपेक्टेड बढ़ोतरी ने इन उड़ानों को आर्थिक रूप से बिना प्रॉफिट का बना दिया है, और क्रिकेट बॉडी ने अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने से इनकार कर दिया है. जवाब में, एयरलाइंस दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को समायोजित करने के लिए विशेष चार्टर उड़ानें संचालित कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details