दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयर इंडिया ने बनाया आचारनीति संचालन ढांचा - ethics governance structure

टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आचार नीति (एथिक्स) संचालन ढांचा स्थापित किया है.

Air India
एयर इंडिया

By

Published : Dec 11, 2022, 9:08 PM IST

मुंबई : टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आचार नीति (एथिक्स) संचालन ढांचा स्थापित किया है. एयरलाइन में आचार-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वह शीर्ष स्तर के साथ-साथ क्षेत्रीय स्तरों पर भी समितियां बना रही है। एक आंतरिक दस्तावेज से यह जानकारी मिली.

शीर्ष आचार समिति की स्थापना वरिष्ठ नेतृत्व स्तर पर की गई है. एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैंपबेल विल्सन इसके प्रमुख हैं तथा एयरलाइन के मुख्य आचारनीति सलाहकार, मुख्य मानव मानव संसाधन अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी एवं मुख्य परिचालन अधिकारी इस समिति के सदस्य हैं. यह समिति आचार संबंधी दिशानिर्देश तैयार करेगी, आचार से जुड़ी नीति एवं प्रक्रियाओं को मंजूरी देगी और क्षेत्रीय आचार समितियों के लिए अंतिम केंद्र के तौर पर काम करेगी.

एयर इंडिया ने आंतरिक दस्तावेज में कर्मचारियों को यह भी सूचित किया कि विस्तारा के गुरजोत माल्ही को कंपनी का मुख्य आचारनीति परामर्शक नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें - दुबई में उतरने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिला

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details