दिल्ली

delhi

Air India New Logo : एयर इंडिया की नई ब्रांड पहचान जारी, दिसंबर 2023 से एयरलाइन दिखेगी नए लोगो के साथ

By

Published : Aug 10, 2023, 10:04 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 11:31 AM IST

टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया का नया लोगो (Air India New Logo) गुरुवार को लॉन्च किया है. एयरलाइन इस साल के अंत (दिसंबर 2023) तक अपने नए अवतार में दिखेगी. पढ़ें पूरी खबर....

Air India New Logo
एयर इंडिया का नया लोगो

नई दिल्ली : टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद एयर इंडिया का कायाकल्प किया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को एयरलाइन की नई ब्रांड पहचान और विमान के रंगरूप का अनावरण किया गया. एयर इंडिया ने एक प्रेसरिलिज में कहा कि विमान का नया रूप एयर इंडिया द्वारा पहले से इस्तेमाल की जाती रही भारतीय खिड़की को सोने की खिड़की के फ्रेम में डिजाइन किया गया है. प्रेसरिलिज में इसे ‘संभावनाओं की खिड़की’ का प्रतीक बताया गया है.

प्रेसरिलिज के मुताबिक, एयर इंडिया का नया प्रतीक चिह्न (लोगो)‘द विस्टा’ सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है, जो असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और भविष्य के लिए एयरलाइन के साहसिक, आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है. एयरलाइन ने कहा कि नए विमान के रंगरूप और डिजाइन में गहरे लाल, बैंगनी और सुनहले रंग की हाइलाइट्स के साथ-साथ चक्र से प्रेरित पैटर्न भी शामिल किया गया है.

दिसंबर 2023 से दिखेगा नया लोगो
नई ब्रांड पहचान को ब्रांड परिवर्तन कंपनी फ्यूचरब्रांड के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान नया लोगो दिखाई देना शुरू हो जाएगा. इस लोगो को एयरलाइन का पहले A350 विमान पर प्रदर्शित किया जाएगा.

टाटा ग्रुप ने 2022 में एयर इंडिया का किया अधिग्रहण
टाटा समूह ने जनवरी 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया का नियंत्रण सरकार से अपने हाथ में लिया था. इसके बाद से ही उसने एयरलाइन के कायाकल्प के लिए कई स्तरों पर योजनाएं बनाई हैं. इसी क्रम में एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों की आपूर्ति के लिए 70 डॉलर का ऑर्डर भी दिया है.

टाटा संस के चेयरमैन ने कही ये बात
टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस अवसर पर कहा कि एयर इंडिया के परिचालन में सर्वोत्तम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कहा कि इसके परिचालन में मानव संसाधन के सभी पहलुओं को उन्नत बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह एयरलाइन टाटा समूह के लिए सिर्फ एक और व्यवसाय नहीं है बल्कि एक जुनून और एक राष्ट्रीय मिशन है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 11, 2023, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details