दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रूस के मगदान हवाईअड्डे पर फंसे यात्रियों की मदद को जल्द रवाना होगा Air India का वैकल्पिक विमान - एयर इंडिया

एयर इंडिया द्वारा बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि एयरलाइन जल्द ही वैकल्पिक विमान रूस के लिए रवाना करेगी. जो Magadan Airport पर फंसे यात्रियों को वापस भारत लेकर आएगी.

Air India
एयर इंडिया की फ्लाइट रूस रवाना

By

Published : Jun 7, 2023, 4:43 PM IST

नई दिल्ली : एयर इंडिया का विमान बुधवार को मुंबई से रूस के मगदान हवाईअड्डे के लिए रवाना होगा, जो फंसे हुए यात्रियों और AI173 के चालक दल को सैन फ्रांसिस्को ले जाएगा. एयरलाइंस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है. एयरलाइन ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, एयर इंडिया में हम सभी यात्रियों और कर्मचारियों के बारे में चिंतित हैं और जितनी जल्दी हो सके विमान को संचालित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और प्रतीक्षा करते समय सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, हमारे पास मगदान या रूस के दूरस्थ शहर में स्थित एयर इंडिया का कोई कर्मचारी नहीं है, इस असामान्य परिस्थिति में व्लादिवोस्तोक में भारत के महावाणिज्य दूतावास, विदेश मंत्रालय (भारत सरकार), स्थानीय जमीनी संचालकों और रूसी अधिकारियों के साथ चौबीसों घंटे हमारे संपर्क के माध्यम से यात्रियों को सभी जमीनी सहायता प्रदान की जा रही है.

तकनीकी खराबी के कारण प्लेन को करना पड़ा था डायवर्ट
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले मंगलवार (6 जून) को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI173 को उसके एक इंजन में तकनीकी खराबी के कारण डायवर्ट करने और रूस के मगदान हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. जिसके चलते हवाई जहाज के कुल 232 लोग वहां फंस गए हैं.

प्लेन डायवर्जन से कुल 232 लोग प्रभावित
216 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को ले जा रहे विमान को उड़ान के बीच में समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे पायलट को विमान पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया. एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की जाएगी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, विमान की अनिवार्य जांच चल रही है. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details