नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी इंसानी काम को आसान बनाता है. कई बार उनके काम को जल्दी पूरा करने में मदद करता है. लेकिन इसके साथ ही एक चिंता का सबब भी बनता है. मशीन इंसानों की तुलना में काम को बेहतर, जल्दी और ज्यादा सही करता हैं. जिस कारण इंसानी वर्कफोर्स की जगह मशीनों को रखा जाने लगता है. मशीन वर्कफोर्स को कम कर देते हैं. जिससे लोगों पर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगता है. इसी खतरे को भापते हुए Goldman Sachs ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार लगभग 300 मिलियन लोगों की नौकरी को AI रिप्लेस कर सकता है.
30 करोड़ लोगों की नौकरी खतरे में : गोल्डमैन सैक्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ChatGPT जैसे जेनरेटिव, एआई AI ओटोमेशन की वजह से दुनियाभर में 30 करोड़ (300 मिलियन) लोगों की नौकरियां जा सकती है. खत्म हो सकती है. चैटजीपीटी की बढ़ती लोकप्रियता से भविष्य में रोजगार खतरे में पड़ सकते हैं.
चैटजीपीटी की लोकप्रियता से बढ़ता खतरा :ChatGPT जेनरेटिव एल्गोरिदन का उपयोग करके इंसानो की तरह टेक्सट, इमेज और यहां तक की म्यूजिक को भी बना सकता है. गौरतलब है कि ChatGPT को इन सब कामों को पूरा करने में किसी इंसान की मदद की जरुरत भी नहीं है. इस टेक्नोलॉजी को एडवर्टीजमेंट, जर्नलिज्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से अपनाया जा रहा है.