नई दिल्ली : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते इस्तेमाल से इस सेक्टर में निवेश करने से भारतीय कंपनियां भी कहां पीछे रहने वाली हैं. इसी कड़ी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया के साथ एक एआई डील की है. इसके बाद अब टाटा ग्रुप ने भी इस फर्म में निवेश करने का ऐलान किया है. टाटा कम्युनिकेशंस और एनवाडिया मिलकर भारत में AI क्लाउड विकसित करेंगे. जिसका मकसद महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाना है, जो कम्प्यूटिंग के अगले जीवनचक्र को सक्षम बनाएगा.
रिलायंस और एनवीडिया सुपरकंप्यूटर पर करेंगे काम
Reliance Industries ने अमेरिकी टेक कंपनी एनवीडिया के साथ मिलकर भारत में एआई आधारित सुपरकंप्यूटर बनाने की घोषणा की है. ये सुपरकंप्यूटर भारत के मौजूदा सुपरकंप्यूटर से भी काफी तेज होगा. रिलायंस और एनवीडिया मिलकर नए सुपरकंप्यूटर के लिए AI बेस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम करेंगे. बता दें, इस ऐलान से पहले एनवीडिया के संस्थापक और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) जेनसेन हुआंग भारत दौरे पर आए थे और उस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी.