दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Bank of Baroda : RBI के फैसले के बाद BoB के शेयर फिसले, अब नए कस्टमर को होगी परेशानी, जानिए क्यों - NSE Bank Of Baroda

Reserve Bank of India (RBI) के फैसले के बाद Bank Of Baroda के शेयर में आई गिरावट. कंपनी के शेयर बुधवार को 4 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...(bank Of Baroda World customer, bob world)

Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 1:14 PM IST

मुंबई:भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा को अपने मोबाइल ऐप बॉब वर्ल्ड पर नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक लगा दी है. इस खबर के बाद से ही बैंक के शेयर में लगातार गिरावट दर्ज करने को मिली है. बीएसई पर 3.10 फीसदी के गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बता दें कि स्टॉक 214.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 209.60 रुपये पर खुला है. बीएसई पर 3.7 फीसदी गिरकर 206.25 रुपये के निचले स्तर पर आ गया.

आरबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक Bank Of Baroda को अपने मोबाइल ऐप Bob World पर ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगाई है. RBI ने कहा कि कार्रवाई ग्राहकों को ऐप पर शामिल करने के तरीके में देखी गई चिंताओं के बाद लिया गया है. आरबीआई का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. साथ ही आरबीआई ने कहा कि बैंक को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मौजूदा बॉब वर्ल्ड ग्राहकों के चलते किसी तरह की परेशानी नहीं आना चाहिए.

बैंक ऑफ बड़ौदा

आरबीआई ने physical supervisory concerns का हवाला देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) को अपने 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर आगे के ग्राहकों की भागीदारी को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया. केंद्रीय बैंक ने पीएसयू को निर्देश दिया है कि पहले से शामिल 'bob world' ग्राहकों को suspension के कारण किसी भी व्यवधान का सामना न करना पड़े. वहीं बैंक ने बाद में स्पष्टीकरण जारी किया कि वह कमियों को दूर करने के लिए सुधारात्मक कदम उठा रहा है.

बता दें कि इस से पहले जुलाई 2023 में कहा गया था कि bob world ग्राहक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ में शामिल था, जिसको बैंक ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था. अब इसके खिलाफ आरबीआई ने ठोस कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details