दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Hindenburg के बाद सोरोस समर्थित संगठन भारतीय कॉरपोरेट पर ‘बड़ा खुलासा’ करने की तैयारी में: सूत्र - जॉर्ज सेरोस किस कंपनी का करेंगे खुलासा

हिंडनबर्ग की अडाणी समूह (Adani Group) पर गड़बड़ी के आरोपों वाली रिपोर्ट के बाद अब जॉर्ज सेरोस समर्थित OCCRP भारतीय कॉरपोरेट्स के लिए कथित 'खुलासे' की तैयारी में है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर..

indian stock market
हिंडनबर्ग के बाद सोरोस समर्थित संगठन भारतीय कॉरपोरेट पर ‘बड़ा खुलासा’

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 9:51 AM IST

नई दिल्ली : ऐसा माना जा रहा है हिंडनबर्ग के अडाणी समूह पर नाकारात्मक रिपोर्ट जारी करने के बाद एक अन्य संगठन देश के कुछ अन्य कॉरपोरेट घरानों के बारे में खुलासा करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, आर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP-संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) देश के कुछ औद्योगिक घरानों के बारे में ‘कुछ खुलासा’ कर सकता है. इस संगठन को जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स फंड जैसी इकाइयां वित्तपोषित करती हैं.

मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने कहा कि स्वयं को एक खोजी रिपोर्टिंग मंच कहने वाला ओसीसीआरपी औद्योगिक घराने के बारे में रिपोर्ट या लेखों की एक सीरीज प्रकाशित कर सकता है. इसका गठन यूरोप, अफ्रीका, एशिया और लातिनी अमेरिका में फैले 24 गैर-लाभकारी जांच केंद्रों ने किया है. संगठन को ई-मेल भेजकर सवाल पूछे गये, लेकिन उनकी तरफ से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है.

जॉर्ज सोरोस का फाउंडेशन करता है फंडिंग
वर्ष 2006 में स्थापित, OCCRP संगठित अपराध पर रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता का दावा करता है. वह मीडिया घरानों के साथ साझेदारी के जरिये रिपोर्ट, लेखों को प्रकाशित करता है. संगठन की वेबसाइट के अनुसार, जॉर्ज सोरोस की इकाई… ओपन सोसायटी फाउंडेशन उसे अनुदान देती है. सोरोस दुनियाभर में बदलावकारी विचारों को आगे बढ़ाने के लिये वित्त उपलब्ध कराने में आगे रहे हैं. जिन अन्य संगठनों से उसे अनुदान मिलता है, उसमें फोर्ड फाउंडेशन, रॉकफेलर ब्रदर्स फंड और ओक फाउंडेशन शामिल हैं.

सूत्रों ने कहा कि खुलासे में संबंधित कॉरपोरेट घराने के शेयरों में निवेश करने वालों में विदेशी कोष के शामिल होने की बात हो सकती है. कॉरपोरेट घराने की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. लेकिन यह कहा जा रहा है कि एजेंसियां ​​पूंजी बाजार पर कड़ी निगरानी रख रही हैं.

हिंडनबर्ग अडाणी ग्रुप पर रिपोर्ट कर चुका है जारी
अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस साल 24 जनवरी को अडाणी समूह पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें समूह पर ऑडिट में धोखाधड़ी, शेयर मूल्य में गड़बड़ी करने और कर चोरों के पनाहगाह क्षेत्रों के अनुचित उपयोग जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए गए थे. इससे समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. हालांकि अडाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताते हुए उसे सिरे से खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details