नई दिल्ली : G20 समूह अब G21 का ग्रुप बन गया है. भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन (AU) को इसका स्थाई सदस्य बना लिया गया है. इस मौके पर B20 इंडिया एक्शन काउंसिल के अध्यक्ष और भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक व अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने पीएम मोदी और उनकी सरकार को सफल नेतृत्व के लिए बधाई दी है. बता दें, अफ्रीकन यूनियन अफ्रीकी महाद्वीप के 55 देशों का एक गुट है, जिसे 2002 में लॉन्च किया गया था.
एयू को G20 की सदस्यता मिलने के कुछ मिनट बाद मित्तल ने कहा, 'जैसा कि यह घोषणा नई दिल्ली से दुनिया भर में पहुंच रही है, मुझे यकीन है कि इस दिन को अंतरराष्ट्रीय संगठनों और उनके निकायों में अधिक समावेशी रचनाओं को तैयार करने की दिशा में एक मील के पत्थर के रूप में याद किया जाएगा.' मित्तल ने आगे कहा 'मैंने व्यक्तिगत रूप से अफ्रीकी आर्थिक एकीकरण पर बी20 एक्शन काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में अपनी भागीदारी के माध्यम से इस समावेशन पर सरकार के फोकस को देखा है, और मुझे खुशी है कि G20 ने AU को वैश्विक व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाने के लिए अपना सदस्य बनाया है.
G20 फोरम के तहत B20 ने अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने और इसे सफल बनाने और अफ्रीकी आर्थिक विकास की दिशा में काम करने के लिए व्यापक समर्थन देने का प्रयास किया. नई दिल्ली में आयोजित 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में पीएम मोदी ने एयू को जी20 का स्थायी सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया.