नई दिल्ली :आदित्य बिड़ला ग्रुप अब पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपनी धाक जमाने को तैयार है. बिड़ला ग्रुप के ही ब्रांड लुई फिलिप ने संयुक्त अरब अमीरात में अपनी पहली दुकान खोली है. जो पुरुषों के पहनने वाले कपड़ों के प्रीमियम ब्रांड में से एक है. यूएई में दुकान खोलने के साथ ही कंपनी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है.
कंपनी के प्रीमियम ब्रांड के अध्यक्ष जैकब जॉन ने कहा कि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) की योजना है कि वह जल्द ही पूरे पश्चिम एशिया में अपने ब्रांड के नये स्टोर (ईबीओ) शुरू कर दे. और खुदरा क्षेत्र में विस्तार करने की अपनी योजना का अमल करे. Jacob John ने कहा कि नई दुकान 2,000 वर्गफुट में फैली है और इसमें विभिन्न प्रकार के कपड़े मिलेंगे. कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.